एमपी में तेज तपीश इन दिनों कहर बरपा रही है, माना जा रहा है कि एमपी में एक बार फिर गर्मी बढ़ने लगी है। चार दिन राहत भरे रहने के बाद सोमवार से फिर गर्मी सताने लगेगी। अगले तीन दिन में प्रदेश में दिन का पारा 45 के पार पहुंच सकता है। रविवार को कुछ इलाकों में लू का कहर दिखा। 11 मई तक गर्मी बढ़ेगी। उसके बाद तापमान में फिर गिरावट दर्ज की जाएगी। इस दौरान प्रदेश भर में लू चलेगी। इसलिए सड़क पर चलने वालों को इससे बचने के लिए विशेष एहतियात बरतनी होगी।
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो प्रदेश भर में मौसम बेहद गर्म हो गया है। नॉर्थ एमपी में ऊपर की तरफ एक हवा का चक्रवाती घेरा बना हुआ है। इससे बादल तो छाएंगे, लेकिन तीन दिन तक गर्मी कम नहीं होने वाली है। इसलिए फिलहाल बारिश या बूंदाबांदी की भी संभावनाए भी नहीं है। अगले तीन दिन के दौरान दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो रसकती है। आने वाले दिनों एमपी के ज्यादातर शहरों में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच सकता है।