जी हां एक ओर सरकरी कंपनी जल्द बिक सकती है। दरअसल जानकारी के मुताबिक सरकार शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की बिक्री के लिए संभवत: सितंबर तक वित्तीय बोलियां आमंत्रित करेगी। जानकारी के मुताबिक कंपनी की गैर-प्रमुख संपत्तियों को अलग करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वित्तीय बोलियां मंगाई जाएंगी। रणनीतिक बिक्री प्रक्रिया के तहत सरकार शिपिंग हाउस और प्रशिक्षण संस्थान सहित एससीआई की कुछ गैर-प्रमुख संपत्तियों को अलग कर रही है।
बताया जा रहा है कि, गैर-प्रमुख संपत्तियों को अलग करने की प्रक्रिया काफी समय लेती है। माना जा रहा है कि तीन-चार माह में वित्तीय बोलियां मंगाने की स्थिति हो सकती है। शिपिंग कॉरपोरेशन के निदेशक मंडल की पिछले सप्ताह हुई बैठक में कंपनी की गैर-प्रमुख संपत्तियों को शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लैंड एंड एसेट्स लि. को स्थानांतरित करने की अद्यतन योजना को मंजूरी दी गई। इनमें मुंबई का शिपिंग हाउस और पवई का मैरिटाइम ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट भी शामिल है।