देश के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी का प्रकोप जारी है, ऐसे में तेज गर्मी से राहत देने वाली खबर सामने आई है। मौसम विभाग ने कहा है कि 13 मई के बाद राजस्थान को छोड़कर देश में कहीं भी लू चलने के आसार नहीं है। हालांकि, 11 से 13 मई तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और आधे मध्यप्रदेश में गर्मी बढ़ेगी, लेकिन 14 मई से तापमान में लगातार गिरावट आनी शुरू हो जाएगी। यानी 14 मई के बाद मौसम कुछ राहत देगा। माना यह भी जा रहा है कि 14 मई के बाद देश के कई हिस्सों में हल्की बारिश भी हो सकती है।
आप को बता दे कि तापमान में गिरावट की यह स्थिति 24 मई तक रह सकती है। हालांकि, उसके बाद कुछ दिन तक तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावनाए है, लेकिन केरल में मानसून के दस्तक देते ही पूरे मध्य भारत में प्री-मानसून एक्टिविटी और बारिश शुरू होने की पूरी संभावनाए जताई जा रही है।