परीक्षाओं को लेकर लेट होना डीएवीवी के लिए आम बात हो गई है, अब बीएससी और बीएड की परीक्षा लेट हुई है। जो जनवरी की बजाए जून के दूसरे सप्ताह में होगी। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने जून के दूसरे सप्ताह में परीक्षा रखी है। अगले कुछ दिनों में टाइम टेबल जारी किया जाएगा। मगर इससे पहले कालेजों को अपने विद्यार्थियों की प्रायोगिक और आंतरिक परीक्षा करवानी है। साथ ही इनके अंक 25 मई तक विश्वविद्यालय को भेजना होंगे। अधिकारियों के मुताबिक समय सीमा निकलने के बाद कालेजों से विद्यार्थियों के अंक नहीं स्वीकार किए जाएंगे।
दरअसल बीएससी बीएड पहले, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा जनवरी में होनी थी, लेकिन कालेजों ने जरूरी जानकारियां नहीं भेजी। इसके चलते परीक्षा समय पर नहीं हो सकी। अब विश्वविद्यालय ने जून में इनकी परीक्षा रखी है। लगभग छह कालेजों में पाठ्यक्रम संचालित किए जाते हैं। 500 छात्र-छात्राएं है। परीक्षा नियंत्रक डा. अशेष तिवारी का कहना है कि परीक्षा के लिए 5 जून तक प्रश्न पत्र तैयार किए जाएंगे।