मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला डॉक्टर की ढोकला खाने से मौत हो गई। दरअसल आज ही उसकी शादी थी। गुरुवार सुबह वह नाश्ता कर रही थी। उसने ढोकला खाया था। इसी दौरान उसे अचानक ठसका लग गया । वह काफी देर खांसते रही। परिजनों ने उसे पानी पिलाया लेकिन उसकी हालत और बिगड़ गई। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है। क्योकि शादी की ढोली उठने से पहले ही महिला डॉक्टर की अर्थी उठ गई। काले परिवार में हुई अन्होने ने पूरे घर को सदमा दिया है।
आप को बता दे कि यह मामला छिंदवाड़ा के पश्चिम बुधवारी बाजार का है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक प्रमोद महादेवराव काले की बेटी मेघा काले की 20 मई को शहनाई लाॅन से शादी थी। बारात पुणे से आने वाली थी। शादी की रस्में भी चल रही थीं। सभी बहुत खुश थे। घर पर सभी रिश्तेदार भी थे। गुरुवार सुबह मेघा नाश्ते में ढोकला खा रही थी। इसी दौरान उसे ठसका लग गया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मौके से नाश्ते के सैंपल ले लिए गए हैं, जिसकी एफएसएल से जांच कराई जा रही है। अचानक हुई इस अनहोनी ने शादी में पहुंचे लोगों को स्तब्ध कर दिया है।