Breaking News
Home / इंदौर / क्या आप को बता है, 5 का सिक्का आप को अमीर बना सकता है।

क्या आप को बता है, 5 का सिक्का आप को अमीर बना सकता है।

दौलतमन बनना हर आम और खास का सपना होता है, कुछ लोगों की किस्मत में पैदाइशी धन लिखा होता तो कुछ लोगों को अकास्मिक लॉटरी नुमा धम हासिल होता है, लेकिन आज हम आपको धनवान बनने के कुछ सरल टोटके बताने जा रहे हैं। जिसके लिए सिर्फ 5 रुपए की जरूरत है। ये टोटके करने बाद शख्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती है। यह ना तो इतने मुश्किल है और ना ही इसमे कुछ खास खर्च होना है। सिर्फ विश्वास की डोर और सच्चे दिल से इन प्रयोगों को करने से शायद आप को इसका फायदा मिल जाए।

बात पहले प्रयोग की करते है। जिसमे आप को 5 रुपए के सिक्के पर सिंदूर से अपने नाम का पहला अक्षर लिखें। नाम लिखे हिस्से को ऊपर की ओर रखते हुए छत पर पानी की टंकी पर रातभर के लिए रखें। अगर पानी की टंकी नहीं है, तो छत पर रख सकते है। ऐसा करने बाद दूसरे दिन माता लक्ष्मी का आह्वान करते हुए सिक्के को लाल कपड़ में लपेटकर अपने पर्स में रख लें। माना जाता है कि इस प्रयोग से आप की जेब कभी खाली नहीं रहेगी।

उधर यदि आप गरीब या कर्ज के बोझ तले दबे हैं। इस स्थिति को उभारने में 5 रुपए के सिक्के का टोटका असरदार हो सकता है। इसके लिए पूजा स्थल पर चावल से भरा एक कलश स्थापित करें। कलश में 5 रुपए का सिक्का डालें। हर दिन उसकी पूजा करें। कुछ ही दिन में आर्थिक स्थिति सुधरने लगेगी। माना जाता है कि इसके बाद आपकी गरीबी और कर्ज की स्थिति में सुधार होने की पूरी संभावना है।

वहीं अगल आप लक्ष्मी की अटूट कमाना करते है तो यह प्रयोग आप के लिए फायदे मंद हो सकता है। जिसके चलते शुक्रवार की रात्रि को पूजा घर पर एक चौकी पर कलश स्थापित करें। कलश में 5 रुपए का सिक्का रखें। फिर केसर या कुमकुम से स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं। रोजाना उस कलश की पूजा करें। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होगी और उनके आशीर्वाद से पैसों की बरसात होगी। माना जाता है कि इससे आप पर माता लक्ष्मी की विशेष कृपा होगी।

कृप्या ध्यान दे-

दरअसल इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है।

About Aditya Singh

Check Also

इंदौर में बेरंग साबित हो रहा चुनाव प्रचार अभियान कार्यकर्ताओं में निराशा ।

झंडा डंडे पोस्टर बैनर वालों की कमाई पीटी । गली मोहल्ले में भी नहीं दिखाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *