अब तक आपने पुरुषों को ही रासुका में निरुद्द होते सुना होगा, लेकिन इंदौर अपराध का समाराज्य चला रही एक महिला को भी इंदौर प्रशासन ने रासुका में निरुद्द किया है। दरअसल कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह ने आपराधिक प्रवृत्तियों में लिप्त एक महिला को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करने के आदेश जारी किये हैं।
जारी आदेशानुसार यह कार्रवाई पांगुबाई उर्फ सरिता पति विनय भुरिया निवासी भील कॉलोनी मुसाखेडी इन्दौर के विरुद्ध की गई है। यह महिला वर्ष 2006 से लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है। इसके विरुद्ध अनेक अपराध पंजीबद्ध हैं। यह अपने साथ असामाजिक तत्वों को रखकर आम जनता में भय उत्पन्न करना, जन साधारण के साथ मारपीट करना, अवैध शराब का व्यवसाय, जान से मारने की धमकी देना जैसे जघन्य अपराध करती आ रही है।