उधर क्वाड शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को जापान के प्रधानमंत्री जापानी पीएम फुमियो किशिदा से मुलाकात की। संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब ताइवान का मुद्दा उठा तो बाइडन ने कहा कि यदि चीन ने ताइवान पर हमला करने की कोशिश की तो अमेरिका मदद करने आगे आएगा।
वहीं क्वाड शिखर सम्मेलन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेना जापान की राजधानी टोक्यो पहुंच चुके हैं। यहां भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का शानदार स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी 23 और 24 मई को यहां क्वाड (क्वाड्रिलेट्रल सिक्युरिटी डायलाग) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के साथ ही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से द्विपक्षीय मसलों पर भी वार्ता करेंगे। यहीं नही माना जा रहा है कि क्वाड शिखर सम्मेलन में भारत निवेशकों को आमंत्रित भी सकत सकता है। जिससे भारत में अच्छा निवेश आने की संभावनाए भी तलाशी जा रही है।