Breaking News

इंदौर में नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन 15 जून के बाद, अभी स्थिति ठीक है यह सब इंदौर के जागरूक लोगों की समझदारी की वजह से है लेकिन इंदौर में कुछ विघ्न संतोषी लोग हैं जो मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं उनकी वजह से स्थिति बिगड़ सकती है

इंदौर में नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन 15 जून के बाद, अभी स्थिति ठीक है यह सब इंदौर के जागरूक लोगों की समझदारी की वजह से है लेकिन इंदौर में कुछ विघ्न संतोषी लोग हैं जो मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं उनकी वजह से स्थिति बिगड़ सकती है

इंदौर में नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन अभी स्थिति ठीक है इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा के लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं अगर आपके सामने कोई व्यक्ति मासिक नहीं पहनता है तो आप उसे मास्क पहनने के लिए कहिए क्योंकि वह आपके लिए खतरा बन सकता है ।।

इंदौर की स्थिति अभी काफी ठीक है और लगभग इंदौर शहर का मध्य क्षेत्र 8 से 9 तारीख के आसपास खुला है

और जो पुराना आकलन 14 तारीख का था अब वह आगे बढ़कर 20 से 22 तारीख का हो चुका है

आगे उन्होंने कहा कि लोग अपनी सुरक्षा का ध्यान खुद रखें किसी पर निर्भर नहीं रहे अपने हाथ धोते रहें जरूरी नहीं है कि सैनिटाइजर का उपयोग किया जाए बल्कि साबुन से भी हाथ धो सकते हैं

इंदौर में जो स्थिति 1 तारीख को हॉस्पिटल्स की थी उसमें ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है और स्थिति अभी फिलहाल काफी अच्छी है

करोना वायरस का इन्फेक्शन 7 से 8 दिन बाद होता है लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है इंदौर की स्थिति अच्छी है बस लोगों आशा है के अगर आपके सामने कोई व्यक्ति मासिक नहीं पहनता है तो वह आपके लिए खतरा बन सकता है आप उसे मास्क पहनने के लिए बोलिए या उससे बात बिल्कुल नहीं करें

About adminraj

Check Also

रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्तदिनांक 09 अगस्त 2025 शनिवार

रक्षाबंधन पर्व पर श्रवणकुमार का पूजन करने के लिए श्रेष्ठ मुहूर्त- अपराह्न मुहूर्त –दोप. 12.29 …

Contact Us