Breaking News
Home / इंदौर / कारोबारी के फ्लैट में 15 लाख की चोरी।

कारोबारी के फ्लैट में 15 लाख की चोरी।

कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद भी चोरी, ठगी, लूट जैसे घटनाओं पर लगाम नहीं लग रही है। ताजा मामला इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र का है , जहां रविवार दोपहर इलाके की एक इमारत में चोरी की घटना हुई। चोर प्रोटिन कारोबारी के फ्लैट का ताला तोड़ कर 15 लाख के ज्यादा के आभूषण और पौने दो लाख रुपये नकद चुरा कर ले गए। पुलिस एक महिला पर शक कर रही है जिसने कुछ दिन पूर्व ही काम छोड़ा था। गार्ड और इमारत में काम कर रहे मजदूरों से भी पूछताछ चल रही है।

मामला इंदौर के एमआर-09 स्थित साईं संपदा में दूसरी मंजिल पर रहने वाले स्वास्तिक सुशील अग्रवाल के घर में हुई है। स्वास्तिक ने पुलिस को बताया उनका प्रोटिन व नमकीन का कारोबार है। रविवार दोपहर लगभग 12:30 बजे पत्नी वैष्णवी के साथ खजराना गणेश मंदिर में दर्शन करने चला गया था। शाम छह बजे लौटे तो देखा फ्लैट का नकूचा टूटा हुआ था। दोनों बेडरुम का सामान अस्त व्यस्त था और लाक टूटे हुए थे। अलमारी में रखे सोने व हीरे के झूमके, चूड़िया, ब्रेसलेट, टीका, पैंडल, टाप्स, चेन, सिक्के और चांदी के आभूषणों सहित एक लाख 75 हजार नकदी गायब थे। चोरी गए माल की कीमत करीब 15 लाख रुपये है। एमआईजी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी चोरों को निशानदेही जुटाने की पुलिस कोशिश कर रही है।

About Aditya Singh

Check Also

इंदौर में बेरंग साबित हो रहा चुनाव प्रचार अभियान कार्यकर्ताओं में निराशा ।

झंडा डंडे पोस्टर बैनर वालों की कमाई पीटी । गली मोहल्ले में भी नहीं दिखाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *