कोरोना सर्वे के संदर्भ में आज अभय प्रसाल में प्रशिक्षण देते हुए कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कहा कि सर्वे में जिस क्षेत्र में आशा एएनएम जाएंगे परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी दर्ज होनी चाहिए ।
एक भी सदस्य छूटना नहीं चाहिए सुबह जल्दी या शाम को जाएं इस काम को मैं व्यक्तिगत रूप से देखूंगा।
यह डाटा मेरे लिए बहुत जरूरी है। ध्यान रखें कि लापरवाही ना हो।
कलेक्टर मनीष सिंह ने एकीकृत बाल विकास परियोजनाओं के सुपरवाइजर और सीडीपीओ को चेतावनी देते हुए कहा कि कुछ लोग बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और कुछ लोग लापरवाही कर रहे हैं।
कोई भी सीडीपीओ सुपरवाइजर ऑफिस में नहीं बैठेगा। उनकी जवाबदारी है कि सर्वे अच्छी तरह हो ।
अगर लापरवाही पाई गई तो मैं सीधा कार्यवाही करूंगा
प्रशिक्षण में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से ध्यान रखा गया