सिवनी में हुई माब लिचिंग के मामले को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को घेरा है। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल नाथ ने सोमवार को सिमरिया व सागर गांव पहुंचकर माब लिचिंग के शिकार हुए आदिवासियों के स्वजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मामले की सीबीआई और न्यायिक जांच की मांग की। कमल नाथ ने यहां कहा, आदिवासियों पर अत्याचार हो रहा है। घटना के बारे में वीडियो है, गवाह हैं फिर भी सीबीआई जांच क्यों नहीं कराई जा रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आदिवासियों के स्कूलों, हास्टल और अस्पतालों को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके हालत भी खराब है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री रोज सुबह उठ जाते हैं और सबसे पहले यह चैक करते हैं कि आज मैं क्या घोषणा करूंगा। आज मैं कौन सी कलाकारी करूंगा। कभी कहते हैं ठेला चलाऊंगा और कभी कुछ कहते हैं। यह बातें मध्य प्रदेश के लिए चिंता की बात है। आने वाली पीढ़ी के लिए चिंता की बात है। कमालनाथ का यह दौरे से प्रदेश में सियासी गर्माहत तेज हो गई है।