Breaking News
Home / इंदौर / ममता महिला उत्थान फाउंडेशन” के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाला आरोपी क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में धराया

ममता महिला उत्थान फाउंडेशन” के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाला आरोपी क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में धराया

आरोपी ने फरियादी के द्वारा जुड़े 500 से अधिक सेंटर पर प्रशिक्षण प्राप्त 10 हजार महिलाओं के पैसे प्राप्त कर फाउंडेशन के खाते में जमा न करवाकर, निजी बैंक खाते में लेकर की थी धोखा–धडी ।

महिलाओं को सिलाई ट्रेनिंग के बाद उनसे लिए गए रजिस्ट्रेशन के पैसे वापस एवं और एक्स्ट्रा पैसे देने का झूठा वादा कर प्रत्येक सेंटर में 20–20 महिलाओं का समूह बनाकर करता था धोखा–धडी ।

आरोपी ने पूछताछ में प्रदेश के इंदौर सहित आसपास के कई जिलों में इसी तरह से कई लोगो से करोड़ो अवैध रूप से प्राप्त कर धोखा–धडी करना स्वीकारा।

पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले आरपियों की पहचान कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुये उनकी धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(क्राइम) श्री राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) श्री निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा ठगी संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु क्राइम ब्रांच फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीमों को लगाया गया है ।

   इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच इंदौर में आवेदक महिला समूह द्वारा ममता महिला फाउंडेशन के विरुद्ध धोखाधडी संबंधी शिकायत की थी जिसकी जांच पुलिस उपायुक्त (अपराध) निमिष अग्रवाल के निर्देशन में फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन सेल से कराई गई और  फ्राड की संपूर्ण जानकारी लेकर जांच की गई, *जिसमे ज्ञात हुआ कि  महिला फरियादी को झूठ बोलकर झांसे में लेते हुए आरोपी अमित वर्मा ने  फरियादी से संपर्क कर उन्हे ममता महिला उत्थान फाउंडेशन से जुड़कर उन्हें 20–20 महिलाओ को समूह में जोड़ने का बोलकर और उनसे 01–01 हजार रुपए लेने है और तीन माह तक सिलाई की ट्रेनिंग देना है उसके बदले में फरियादी को तीन महीने के 9000रू मिलेंगे और महिलाओ को ट्रेनिंग के बाद  उनके द्वारा दिए गए 1,000रू भी वापस मिलेंगे और प्रमाण पत्र के साथ में संस्था द्वारा 1,000 रू अलग से दिए जाएंगे । फरियादी महिला आरोपी अमित के द्वारा दिए गए झूठे वादों में आकर इंदौर एवं मंडलेश्वर में 06 ग्रुप खुलवाकर 120 महिलाओं से 1,18,000 रू लेकर आरोपी ने संस्था के खाते में पैसे न डलवाते हुए निजी बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करवाकर संबंधित महिलाओं को ट्रेनिंग के उपरांत पैसे वापस एवं अतिरिक्त पैसे दोनो ही राशि नहीं लौटाई गई और धोखाधडी की गई।


इसी तरह जिला धार की एक और अन्य महिला फरियादी जो 985/–रू देकर संस्था से जुड़ी थी और उनको आरोपी द्वारा बताया कि तीन माह तक सिलाई का कोर्स सीखना है प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आपको 2,000/– रू दिए जाएंगे जो की फरियादी खाते में पैसे डालकर भरोसा जताया। आरोपी अमित वर्मा के द्वारा बोला गया की आपको अब स्टूडेंट की जगह स्वयं टीचर बनकर 20–20 लोगो को जोड़कर सेंटर खोलना है इस प्रकार शुरू में 06 सेंटर खोले सभी लोगो से 985 रू प्रत्येक से प्राप्त कर आरोपी अमित द्वारा बताए  बैंक खाते में पैसे डालते गए। इसी प्रकार प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को भी टीचर बनाकर फरियादी को सुपरवाइजर पद देते हुए कुल 500 सेंटर खोले गए, जिनमे करीब 10 हजार महिलाओं से 98,50,000/–रू संस्था में नगद एवं आरोपियों द्वारा बताए निजी बैंक खातों में ट्रांसफर कर जो आज दिनांक तक संबंधित टीचर एवं स्टूडेंट को प्राप्त नहीं हुए । फरियादी द्वारा संस्था की साइट पर जाकर चेक करते संस्था का रजिस्ट्रेशन एवं संपर्क नंबर फर्जी होना पाया, इस प्रकार महिला फरियादी से लाखो रुपए की ठगी की गई जिसकी जांच की जा रही है।

जिस पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा कार्यवाही करते आरोपी (1).अमित वर्मा निवासी– श्रीजी वेली 303 बिचौली मर्दाना,जिला इंदौर को पकड़ा व पूछताछ करते आरोपी ने बताया कि वह “ममता महिला उत्थान फाउंडेशन” के रीजनल कॉर्डिनेटर पद पर पदस्थ आरोपी अमित वर्मा के निर्देशन में संचालित ऑफिस 202,ममता महिला फाउंडेशन, भक्तगढ़ टावर न्यू पलासिया इंदौर में होकर अपने स्टाफ के साथ मिलकर इंदौर सहित प्रदेश के कई जिलों में कार्य किया जाता था, एवं प्रदेश के कई जिलों में इसी तरह धोखा धडी करके लोगो से पैसे फाउंडेशन के खातो की जगह निजी बैंक खातो में डलवाकर कई लोगो के साथ करोड़ो रूपए की धोखाधडी करना कबूला जिसकी जांच की जा रही है।

About Aditya Singh

Check Also

इंदौर में बेरंग साबित हो रहा चुनाव प्रचार अभियान कार्यकर्ताओं में निराशा ।

झंडा डंडे पोस्टर बैनर वालों की कमाई पीटी । गली मोहल्ले में भी नहीं दिखाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *