
21 तारीख को साल का सबसे बड़ा दिन 13.34 घंटे का और रात सबसे छोटी 10.26 घंटे की होगी।
इंदौर में सूर्य ग्रहण रविवार सुबह 10.10 बजे शुरू होगा और 1.40 मिनट पर ग्रहण समाप्त होगा पंडितों के अनुसार इंदौर और उज्जैन में ग्रहण 3 घंटे 30 मिनट का रहेगा। ग्रहण के दौरान इंदौर में भी बादल छाए रह सकते है ।।