फर्जी दस्तावेज तैयार कर हासिल की नौकरी ।
इंदौर। शहर के लसूड़िया थाना में धोखाधड़ी का एक अलग ही मामला सामने आया है ।जिसमें मोहम्मद सादिक पिता सफी पठान फर्जी दस्तावेज तैयार कर खुद का नाम वेद प्रकाश कर लिया और दसवीं की मार्कशीट के आधार पर सुप्रीम ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी हासिल कर ली । कंपनी के मालिक को शंका होने पर जांच की गई तो असलियत सामने आई ।
लसूड़िया पुलिस के मुताबिक पवन कुमार बादल पिता हवा सिंह बादल निवासी स्कीम नंबर 78 शिकायत दर्ज कराई गई है। पिछले 8 वर्षों से उनके यहां सुपरवाइजर के तौर पर काम करने वाले मोहम्मद सादिक तथा सफी पठान निवासी स्कीम नंबर 78 द्वारा फर्जी दस्तावेज पेश कर ट्रांसपोर्ट पर नौकरी हासिल की गई थी ।ट्रांसफर संचालक ने जब दस्तावेजों की जांच करवाई तो पता चला की उनके यहां काम करने वाले वेद प्रकाश का असल नाम मोहम्मद सादिक है और उसने फर्जी दस्तावेजों से नौकरी हासिल की है। जिस पर से संचालक द्वारा पुलिस में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।