इंदौर के शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 19 जनवरी को सुबह 10 बजे से एक दिवसीय प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला (रोजगार मेला) का आयोजन किया गया है। इस मेले में इंदौर और पीथमपुर की लगभग 10 कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। वे आवेदकों का साक्षात्कार लेकर रोजगार हेतु चयनित करेंगे। चयनित आवेदकों को 8 हजार से 10 हजार रूपये का स्टायफण्ड एवं अन्य सुविधाएं मिलेंगी। आईटीआई डिप्लोमा/10वीं/12वीं एवं स्नातक उत्तीर्ण आवेदक इसमें शामिल हो सकते हैं। आवेदक की आयु सीमा 18 से 26 वर्ष होना चाहिये।
Check Also
इंदौर में बेरंग साबित हो रहा चुनाव प्रचार अभियान कार्यकर्ताओं में निराशा ।
झंडा डंडे पोस्टर बैनर वालों की कमाई पीटी । गली मोहल्ले में भी नहीं दिखाई …