अवैध मदिरा से संबंधित 30 प्रकरण किये पंजीबद्ध
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के आदेश एवं सहायक आबकारी आयुक्त इन्दौर श्री मनीष खरे के निर्देशानुसार इंदौर जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, भण्डारण एवं विक्रय करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में नियंत्रण कक्ष प्रभारी श्री राजीव मुदगल एडीईओ के मार्गदर्शन में जिले के समस्त वृत प्रभारियों व्दारा होटल/ढाबों एवं हाथ भट्टी कच्ची मदिरा का अवैध रूप से निर्माण करने एवं विक्रय करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 30 प्रकरण आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किए गए। उक्त प्रकरणों में देशी मदिरा के 148 पाव, विदेशी मदिरा के 20 पाव, 39 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब, 452 किलोग्राम महुआ लहान एवं 07 किलोग्राम गीली भांग जप्त की गई। जप्त सामग्री की कीमत लगभग 95 हजार 440 है। इसके अतिरिक्त जिले के बाहर से आने वाले वाहनों की चैकिंग की गई। आबकारी विभाग की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।
Check Also
इंदौर में बेरंग साबित हो रहा चुनाव प्रचार अभियान कार्यकर्ताओं में निराशा ।
झंडा डंडे पोस्टर बैनर वालों की कमाई पीटी । गली मोहल्ले में भी नहीं दिखाई …