इंदौर। शहर के रोबोट चौराहे से देवास की ओर जाने वाली यात्री बस द्वारा बीच सड़क में बस रोक यात्रियों को बैठाने के मामले में ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही कर चालक को दंडित किया गया । इस मामले में उसे जुर्माना भी वसूल किया गया।
दरअसल प्राय देखा गया है कि यात्री बसें भी सड़क पर बसों को रोक सवारी बैठती है। जिससे यातायात बाधित होता है और आम वाहन चालकों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसी कड़ी में इंदौर से देवास जा रही है यात्री बस द्वारा सड़क पर गाड़ी रोक सवारियों को बिठाया गया। उक्त बस के नंबर के आधार पर जब जांच की गई तो उसके द्वारा सात भर रेड सिग्नल तोड़ने के मामले भी सामने आए। इस पर से पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई कर चालक से जुर्माना वसूल किया गया।