पुलिस और जिला कराटे एसोसिएशन संयुक्त रूप से देगा ट्रेनिंग, साइबर अपराध से बचने के लिए भी पुलिस करेगी ट्रेन।
इंदौर शहर की पुलिस और जिला कराटे एसोसिएशन ने छात्राओं को मनचलों और असामाजिक तत्वों से आत्मरक्षा करने के लिए ट्रेन करने का बीड़ा उठाया है। इस कड़ी में इंदौर पुलिस और जिला कराटे एसोसिएशन द्वारा आदमी 3 माह में हजारों छात्राओं को ट्रेंड करने का संकल्प लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक इंदौर के 312 स्कूलों में आगामी 3 माह में 128 प्रशिक्षु कराटे एक्सपर्ट द्वारा छात्राओं को निशुल्क सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी ।ताकि किसी भी अप्रिय असामाजिक घटना के घटने पर छात्राए आत्मरक्षा के लिए सक्षम हो सके ।दरअसल इंदौर के बढ़ते स्वरूप और छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के मामलों को देखते हुए इंदौर पुलिस और जिला कराटे एसोसिएशन ने छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए आत्मनिर्भर बनाने का बीड़ा उठाया है ।इसी कड़ी में आगामी 3 माह में 312 शासकीय और अन्य स्कूलों की छात्राओं को ट्रेन किया जाएगा। ताकि वह मनचले और असामाजिक तत्व को समय आने पर सबक सिखा सकें।
साइबर फ्रॉड से बचने के भी देगी ट्रेनिंग
साइबर अपराध से बचने के लिए भी इंदौर पुलिस आगामी 3 माह में छात्राओं को ट्रेनिंग देगी। ताकि नौजवान पीढ़ी इंटरनेट का यूज करते हुए सतर्क रहें और किसी भी तरह की अनजान वेबसाइट या अनजान लिंक को खोलने से बचें । हाल के दिनों में इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। जब छात्राओं के मोबाइल हैक कर उनकी फोटो को एडिट कर उन्हें ब्लैकमेल करने के भी मामले सामने आए हैं। इसलिए पुलिस ने छात्राओं को इनसे बचने के गुण सिखाने का भी संकल्प लिया है।
भाजपा विधायक ने की पुलिस के अभियान की तारीफ
भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने भी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान की तारीफ की है ।उन्होंने कहा है कि पुलिस और जिला कराटे एसोसिएशन द्वारा चलाए जा रहे साइबर सिक्योरिटी शिक्षा अभियान से छात्राओं को लाभ मिलेगा जो समाज के लिए एक निश्चित अग्रणी पहल साबित होगा ।