इंदौर । सिटी बस कंडक्टर पर कलेक्टर चौराहा स्थित पान की दुकान के समीप ऑटो रिक्शा में आए चार अज्ञात आरोपी द्वारा मामूली बात को लेकर विवाद करते हुए हमला बोल दिया। घटना में हुई चाकूबाजी से सिटी बस कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हुआ है ।वही उसका कलेक्शन बैग और प्रिंटिंग मशीन भी आरोपी द्वारा लूट कर फरार होना बताया जा रहा है।
सिटी बस चालक नितिन सिलावट के अनुसार वह शाम 7 बजे वह कलेक्टर चौराहे पर पहुंचे। जहां कंडक्टर पान की दुकान पर खुले पैसे लेने गया। इस दौरान रिक्शा में आए चार युवकों द्वारा मामूली बात को लेकर कंडक्टर जितेंद्र साहू से विवाद किया गया। इसी दौरान कुछ आरोपियों ने धारदार हथियार से उस पर हमला बोल दिया। जिससे कंडक्टर अपनी सुध गवा बैठा ।इसी का फायदा उठाकर आरोपियों ने उसका कलेक्शन बैग और टिकट प्रिंटिंग मशीन छीन ली और मौके से भाग निकले। सिटी बस चालक और कंडक्टर द्वारा उक्त मामले में जूनी इंदौर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने अज्ञात ऑटो चालकों के खिलाफ ऑटो नंबर के आधार पर संबंधित धाराओं मामला दर्ज किया है और उनकी तलाश कर रही है।