Breaking News
Home / इंदौर / सदी के सबसे बड़े ढाई द्वीप पंचकल्याणक की शुरुवात 20 जनवरी से,1143 जिनबिंबो की प्रतिष्ठा का होगा भव्य आयोजन,देश भर से बड़ी संख्या में पहुंच रहे हे धर्मावलंबी

सदी के सबसे बड़े ढाई द्वीप पंचकल्याणक की शुरुवात 20 जनवरी से,1143 जिनबिंबो की प्रतिष्ठा का होगा भव्य आयोजन,देश भर से बड़ी संख्या में पहुंच रहे हे धर्मावलंबी

इन्दौर / देशभर में ज्ञान प्रचार के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान पंडित टोडरमल स्मारक ट्रस्ट जयपुर के निर्देशन में श्री कुंदकुंद दिगंबर जैन शासन प्रभावना ट्रस्ट द्वारा ढाई दीप जिनालय इंदौर में सदी का सबसे बड़ा ऐतिहासिक भव्य पंचकल्याणक का आयोजन 20 से 26 जनवरी तक होने जा रहा है। इस पंचकल्याणक में 1143 दिगंबर जैन बिम्बों की प्राण प्रतिष्ठा विधि पूर्वक होगी ।

उक्त जानकारी देते हुए आयोजन प्रमुख एस पी भारिल्ल व प्रवक्ता मनीष अजमेरा ने बताया कि यह आदिनाथ दिगंबर जैन पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव अनेक विशेषताओं के साथ संपन्न होगा। प्रथम दिवस 20 जनवरी को गर्भ कल्याणक की पूर्व क्रिया संपन्न होगी जिसमें 16 स्वपनों के मनोरम दृश्य दिखाए जाएंगे। 21 जनवरी को गर्भ कल्याणक का महा महोत्सव मनाया जाएगा। 22 जनवरी को भगवान के जन्म कल्याणक पर 1008 कलशों के माध्यम से सुमेरु पर्वत के शिखर पर बाल तीर्थंकर का जन्माभिषेक होगा। 23 जनवरी को दीक्षा कल्याणक के अवसर पर दान तीर्थ के प्रवर्तन स्वरूप आहार दान की विधि संपन्न होगी । 24 व 25 जनवरी को भगवान के ज्ञान कल्याणक महोत्सव पर समवशरण की रचना होगी जिसमें दिव्य ध्वनि का मनोरम दृश्य दिखाया जाएगा। 26 जनवरी को पंचकल्याणक का अंतिम दिवस है जिसे भव्यरूप प्रदान किया जाएगा। इस माध्यम से ढाई द्वीप में 1143 प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न होगी । डेढ़ एकड़ में फैले ढाई द्वीप अंकुल में 24 हजार स्क्वेयर फीट का विशाल जिनालय, (जिसकी भव्यता व 24000 स्क्वेयर फीट का विशाल डोम अद्वितीय है ), 18 हजार स्क्वायर फीट का विशाल स्वाध्याय भवन,आडीटोरियम,चित्रालय, पुस्तकालय,56 कमरों का सुसज्जित गेस्ट हाउस, 24 वन बीएच के फ्लैट, 24 कमरों का विद्वत् निवास, 4500 स्क्वायर फीट की विशाल भोजनशाला तथा 20 कमरों का स्टाफ क्वार्टर निर्माण किया गया है ।

मीडिया प्रभारी डॉ अखिल बंसल (जयपुर) ने बताया की जिनालय में सीमंधर स्वामी की 33 इंच की स्फटिक मणि की भव्य प्रतिमा विराजमान होगी । यह संरचना धार्मिक दृष्टि से तो अद्वितीय है ही पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।पंचकल्याण महोत्सव के आयोजन हेतु 1 लाख स्कॉयर फिट का विशाल मंडप तैयार किया गया हे। जिसमें 640 स्कायर फिट का भव्य मंच बनाया जा रहा हे । आयोजन में देश भर से विद्वान श्रेष्ठि व श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग लेंग

About Aditya Singh

Check Also

इंदौर में बेरंग साबित हो रहा चुनाव प्रचार अभियान कार्यकर्ताओं में निराशा ।

झंडा डंडे पोस्टर बैनर वालों की कमाई पीटी । गली मोहल्ले में भी नहीं दिखाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *