इंदौर ।क्राइम ब्रांच द्वारा इजीवे पब्लिकेशन ग्रुप के नाम से इंदौर के एक व्यक्ति से हर्जे खर्चे के नाम पर लाखों रुपए वसूलने के मामले में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं मामला दर्ज किया है।
क्राइम ब्रांच के मुताबिक आवेदक महेश राठौर पिता रमेशचंद्र राठौर निवासी इंदिरा मार्ग देपालपुर द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि उन्होंने निवेश के लिए कंपनी की फ्रेंचाइजी इजीवे पब्लिकेशन ग्रुप से संपर्क किया गया था। जिसमें कंपनी के अधिकारी और आवेदकों द्वारा व्हाट्सएप चैट और फोन पर बात कर कंपनी के रजिस्ट्रेशन फीस, लाइसेंस फीस, सॉफ्टवेयर अपडेट, जीएसटी, सहित अन्य खर्चा बता कर उनके खाते से ₹5 लाख धोखाधड़ी पूर्वक अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। उक्त आरोपियों पर संदेह होने पर जब आवेदक द्वारा मामले की जांच की गई तो उक्त कंपनी फर्जी निकली। जिस पर से आवेदक द्वारा संबंधित मोबाइल नंबरों के आधार पर सिद्धार्थ उर्फ पुनीत यादव निवासी दिल्ली उसके साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।