
कल से मास्क नहीं पहनने पर ₹500 का जुर्माना लगेगा
रविवार को उज्जैन जिले में लॉकडाउन नहीं होगा उज्जैन कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने लिया निर्णय
उज्जैन ! कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशीष सिंह ने बताया कि उज्जैन जिले में 12 जुलाई रविवार को लॉकडाउन नहीं किया जाएगा,वर्तमान स्थिति जारी रहेगी ।
भविष्य में कोरोनावायरस संक्रमण की स्थिति को देखते हुए यदि आवश्यक हुआ तो जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की बैठक कर इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा ।
कलेक्टर ने यह भी बताया है कि 12 जुलाई से मास्क नहीं पहनने वालों एवम सोशल डिस्टेंसिनग का पालन नही करने वाले व्यक्ति एवम दुकानदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।