इंदौर में एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है, इस बार भी मामला इंदौर के खजराना थाने में दर्ज किया गया है। मामला दर्ज करने वाली महिला ने पुलिस को आप बीती बताई है। वजह यह है कि महिला ने अपने पति को दूसरी महिलाओं को घर लाने और वीडियो कॉल पर बात करने से रोका था। वहीं, जब महिला ने सास से पति की शिकायत की तो उसने कहा कि वह मर्द है, ऐसा कर सकता है। पीड़िता ने खजराना थाने में पति के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है।
उधर खजराना पुलिस की माने तो 33 साल की शबनम बी ( बदला हुआ नाम) निवासी कादर कॉलोनी ने शिकायत की है। उसके पति कुतुबुद्दीन पुत्र स्व. कमरुद्दीन दाल निवासी चंपाबाग के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कुतुबुद्दीन सांवेर रोड इंडस्ट्रियल एरिया में लोहे, पुष्टे-स्क्रेप का कारोबार करता है। उसके इंडस्ट्रियल एरिया में गोदाम भी हैं। शबाना के मुताबिक बुधवार रात पति से उसका विवाद हुआ था। पति ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। गुरुवार को वह मायके पक्ष के साथ थाने आई और केस दर्ज कराया। खजराना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। आप को बता दे कि इससे पहले भी खजराना थाने में तीन तलाक को लेकर मामले सामने आ चुके है।