इंदौर के शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आज एक दिवसीय प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला (रोजगार मेला) का आयोजन किया गया। इस मेले में इंदौर और पीथमपुर की लगभग 15 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने मौजूद रहकर 145 आवेदकों का साक्षात्कार लिया। इसमें से 86 आवेदकों का चयन किया गया। चयनित आवेदकों को 8 हजार से 10 हजार रूपये का स्टायफण्ड एवं अन्य सुविधाएं मिलेंगी।
Check Also
इंदौर में बेरंग साबित हो रहा चुनाव प्रचार अभियान कार्यकर्ताओं में निराशा ।
झंडा डंडे पोस्टर बैनर वालों की कमाई पीटी । गली मोहल्ले में भी नहीं दिखाई …