Breaking News

इंदौर में लॉक डाउन को लेकर जल्द उठ सकते हैं कड़े कदम, आज रेसीडेंसी कोठी में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई समीक्षा में ये पाया कि इंदौर में कोरोना संक्रमण बढ़ने के प्रमुख कारण सब्जी विक्रेता एवं सब्जी मंडी, नोवेल्टी मार्केट, जेल रोड मार्केट, सिंधी कॉलोनी मार्केट, फूड जोन चाय पोहे की दुकान आदि पर लोगो की मिक्सिंग, मास्क नही पहनना कारण प्रमुख है

रेसीडेंसी कोठी में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई इंदौर में वर्तमान में बढ़ रहे कोरोना के प्रकरणों की समीक्षा की गई। कारणों और रोकथाम के उपायों पर विचार किया गया। बैठक में सांसद श्री शंकर लालवानी संभागायुक्त डॉक्टर पवन कुमार शर्मा कलेक्टर श्री मनीष सिंह डॉक्टर निशांत खरे और मेडिकल कॉलेज तथा स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर उपस्थित थे।

इंदौर में कोरोना के पेशेंट बढ़ने का कारण इंदौर में मार्केट का खुला होना एवं व्यापारी एवं जनता द्वारा नियमों का पालन नहीं करना है

इंदौर में कोरोना संक्रमण बढ़ने के प्रमुख कारण सब्जी विक्रेता एवं सब्जी मंडी, नोवेल्टी मार्केट, जेल रोड मार्केट सिंधी कॉलोनी मार्केट, फोड़ जोन चाय पोहे की दुकान है

जैसे कि नोवेल्टी मार्केट कल सील किया गया जेल रोड पर भी व्यापारी नियमों का पालन नहीं कर रहे है सब्जी मंडी में सिंधी कॉलोनी मार्केट जेल रोड

एवं और संक्रमण बढ़ने का एक कारण चोइथराम फल, सब्जी मंडी का खुलना और जनता जो सब्जियों को लेकर लापरवाही बरत रही है और जो फूड जोन , फूड स्टाल चाय पोहे की दुकानें खुली है वहां पर लोग आराम से खा पी रहे हैं और लोगों के मिक्सिंग काफी अच्छी हो रही है

जनता से बार-बार आग्रह करने के बावजूद भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं मास्क भी नहीं लगा रहे हैं अगर इसी तरह से चलता रहा तो इंदौर में सख्त कदम उठाने की जरूरत है इसी को लेकर बैठक हुई है और जल्द ही कुछ फैसला आ सकता है लॉकडाउन को लेकर

About adminraj

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us