इंदौर। क्राइम ब्रांच ने आगामी दिनों में इंदौर में होने वाले भारत न्यूजीलैंड वनडे मैच के टिकटों की कालाबाजारी करने से जुड़े मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी अधिक मुनाफे के लालच में टिकटों की कालाबाजारी कर रहे थे।
क्राइम ब्रांच के मुताबिक मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजेंद्र नगर ब्रिज के समीप दो व्यक्तियों को टिकट की कालाबाजारी करते पकड़ा है। जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम गर्व जैन निवासी वैभव नगर कनाडिया और रुद्र नागर निवासी मुरई मोहल्ला छावनी बताया। पकड़े गए दोनों आरोपी भारत वर्सेस न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच टिकट ब्लैक कर रहे थे ।उनके कब्जे से पांच टिकट जप्त किए हैं। क्राइम ब्रांच फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है की उन्होंने टिकट किस तरह हासिल , और क्या वह पेशावर कालाबाजारी करने वाले हैं या अन्य किसी जरिए से उन्हें टिकट हासिल हुए हैं।