मध्यप्रदेश शासन द्वारा ऑगनवाडी केन्द्रों को आधुनिक बनाने एवं पोषण अभियान योजन के तहत आँगनवाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं तथा बच्चों की उपस्थिति आँगनवाडी केन्द्रों की खुलने की जानकारी एवं नाश्ता और भोजन वितरण की जानकारी ऑनलाईन करने के लिये स्मार्ट मोबाईल फोन प्रदाय किये गये है।
परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बताया गया कि महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना शहरी क्र.02 में वार्ड क्रमांक 02, 05, 03, 06, के अन्तर्गत आने वाले आँगनवाडी केन्द्रों को स्मार्ट मोबाईल फोन का वितरण पूर्व विधायक श्री सुर्दशन गुप्ता, श्री निरंजसिंह चौहान पार्षद वार्ड 05 वार्ड 03 के पार्षद श्रीमती शिखा संदीप दुबे, श्रीमती जगमीत जैन, के द्वारा पटेल धर्मशाला राज नगर में किया गया।
अतिथियों द्वारा उदबोधन में कहा गया कि आँगनवाडी सेवाओं को जन-जन तक पहुँचाना सुनिश्चित करे एवं आँगनवाडी केन्द्रों का संचालन निर्धारित समय से किया जाये। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी श्री सतीश गंगराडे, श्रीमती कीर्ति वाजपेयी पर्यवेक्षक, श्रीमती पूनम ठाकुर पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
Check Also
इंदौर में बेरंग साबित हो रहा चुनाव प्रचार अभियान कार्यकर्ताओं में निराशा ।
झंडा डंडे पोस्टर बैनर वालों की कमाई पीटी । गली मोहल्ले में भी नहीं दिखाई …