Breaking News
Home / इंदौर / खेलों इंडिया यूथ गेम्स की तैयारियां अंतिम दौर में

खेलों इंडिया यूथ गेम्स की तैयारियां अंतिम दौर में


खेलों इंडिया यूथ गेम्स के सफल आयोजन के लिये की जा रही तैयारियां अंतिम दौर में है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज यहां सम्पन्न बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाएं ऐसी की जाये, जिससे की किसी भी खिलाड़ी और अन्य मेहमानों को कोई भी परेशानी नहीं हो। खिलाड़ियों के भोजन की पोष्टिकता और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री अभय बेड़ेकर, श्री राजेश राठौर, श्री आर.एस. मण्डलोई, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती वंदना शर्मा, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना लोवंशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बताया गया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी के लिये इंदौर पूरी तरह तैयार है। इंदौर में इस प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन के लिये व्यापक व्यवस्थाएं की गई है।
बैठक में खेलों इंडिया कार्यक्रम के लिये की जा रही व्यवस्थाओं की बिन्दुवार समीक्षा की गई। बैठक में आयोजन स्थल की व्यवस्थाओं, भोजन, परिवहन, आवास आदि व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। बताया गया कि इंदौर में 30 जनवरी से खेलों का महा-कुंभ प्रारंभ होगा। तैयारियां पूरी तरह से निर्धारित मापदण्डों और दिशा-निर्देशों के अनुरूप की जा रही है। इंदौर में बेहतर तरीके से व्यवस्थाएं जुटाई जा रही है।
कलेक्टर ने कहा कि इस प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन में आने वाले सभी खिलाड़ी और ऑफिशियल हमारे मेहमान है। इन सभी का इंदौर की परम्परा के अनुरूप स्वागत किया जायेगा। खिलाड़ियों का स्वागत तिलक लगाकर, पुष्पहार पहनाकर तथा शाल-श्रीफल भेट कर किया जायेगा। सफल आयोजन के लिये हर व्यवस्था के लिये अपर कलेक्टर स्तर के अधिकारियों को सौपे गये दायित्वों के क्रियान्वयन की भी समीक्षा की गई। बताया गया कि आयोजन स्थल तथा खिलाड़ियों के आवास स्थल होटलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। सभी आयोजन स्थल पर मेडिकल तथा फिजियोथेरेपिस्ट की टीमें रहेंगी। जिरो वेस्ट मैनजेमेंट की व्यवस्था की जायेगी। खिलाड़ियों के आगमन के समय रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड और एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क बनाए गये हैं। सभी आवास स्थलों एवं आयोजन स्थलों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जुटाई गई है।

About Aditya Singh

Check Also

इंदौर में बेरंग साबित हो रहा चुनाव प्रचार अभियान कार्यकर्ताओं में निराशा ।

झंडा डंडे पोस्टर बैनर वालों की कमाई पीटी । गली मोहल्ले में भी नहीं दिखाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *