Breaking News
Home / इंदौर / कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की

योजना क्रियान्वयन में लापरवाही पायी जाने पर अनेक अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई

कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी ने आज यहां सम्पन्न हुई टीएल बैठक में विभिन्न शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। समीक्षा के दौरान लापरवाही और उदासिनता पाये जाने पर अनेक अधिकारियों को शौकाज नोटिस जारी करने तथा अनेक अधिकारियों के एक-एक दिन के वेतन राजसात करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री अभय बेड़ेकर, श्री राजेश राठौर, श्री आर.एस. मण्डलोई, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती वंदना शर्मा, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना लोवंशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी ने निर्देश दिये‍ कि जिले में मुख्यमंत्री स्वामित्व योजना तथा भू-धारणाधिकार योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाये। कोई भी पात्र ग्रामीण इस योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे। बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की भी समीक्षा की। इस दौरान आवास योजना संबंधी प्रगति की भ्रामक जानकारी देने पर अधीक्षण यंत्री नगर निगम को शौकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। बैठक में अनुपस्थित रहने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी हातोद को शौकाज नोटिस जारी करने तथा एक दिन का वेतन राजसात करने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि सभी नगरीय निकायों के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का सघन भ्रमण करें और सुबह पेयजल आपूर्ति तथा स्वच्छता संबंधी कार्यों की मैदानी समीक्षा करें। बैठक में सीएम राइज योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गये कि स्कूल भवनों के निर्माण संबंधी स्वीकृत सभी कार्य शीघ्र प्रारंभ करें। सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में सीएम राइज स्कूल योजना के तहत चल रहे कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा भी करें। सीएम राइज योजना के तहत लापरवाही पाए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी का 4 दिन का वेतन राजसात करने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। संबल योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर जनपद पंचायत इंदौर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और मानपुर नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को भी नोटिस देने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान बताया गया है कि मार्च माह अंत तक जिले के सभी गांवों में नल से जल पहुंचाने का कार्य पूरा हो जाएगा। जिले में अभी 300 से अधिक गांवों में नल से जल हर घर में पहुंचाया जा रहा है। इस कार्य की एक विशेष ऐप के माध्यम से प्रतिदिन समीक्षा भी हो रही है।

About Aditya Singh

Check Also

इंदौर में बेरंग साबित हो रहा चुनाव प्रचार अभियान कार्यकर्ताओं में निराशा ।

झंडा डंडे पोस्टर बैनर वालों की कमाई पीटी । गली मोहल्ले में भी नहीं दिखाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *