Breaking News

हाटपिप्लीया – कमलापुर मार्ग पर उफनता नाला पार करते समय एक मारुती वेन बही । एक 13 साल के बालक ने कूदकर अपनी जान बचाई । 4 लोग वेन सहित पानी में बहे।

पानी के साथ वैन में सवार चार लोग बह गए, जिनमें से दो के शव बरामद कर लिए गए हैं और दो की तलाश जारी।

पुलिस कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को बागली थाना क्षेत्र में एक मारुति वैन से पांच लोग कमलापुर से हाटपिपल्या जा रहे थे.

रास्ते में पड़ने वाले डेरिया नाले के ऊपर से पानी बह रहा था, लेकिन वैन के ड्राइवर ने वाहन को आगे बढ़ा दिया. वाहन जब बीच में पहुंचा तो पानी का बहाव बढ़ गया और मारुति वैन हिचकोले खाने लगी.

वैन में सवार एक बालक कूद गया और बाहर निकल आया, लेकिन वैन तेज बहाव के साथ बह गई.

पुलिस के अनुसार, वाहन में सवार चार लोगों की तलाश के लिए राहत और बचाव दल  ने अभियान चलाया तो दो लोगों के शव सोमवार की रात नौ बजे तक बरामद कर लिए गए और अन्य दो की तलाश जारी है. अधिकारी राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं.

About adminraj

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us