इंदौर। सर्राफा स्थित से ज्वेलर्स की दुकान से लाखों रुपए के आभूषण चोरी होने का मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस ने ज्वेलर्स दुकान मालिक की शिकायत पर नौकर के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। नौकर ही मालिक की दुकान से धीरे-धीरे आभूषण चोरी कर रहा था। वह दुकान पर 2 सालों से काम कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से माल भी बरामद किया है।
सर्राफा स्थित नवकार ज्वेलर्स की दुकान से चांदी के आभूषणों के चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादी संजीव पुत्र रमण लाल नीमा निवासी कालानी नगर की शिकायत पर आरोपी प्रियांशु उर्फ सन्नी पाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ज्वेलर्स संजीव का चांदी का बड़ा कारोबार है। आरोपी नौकर भी 2 साल से उसकी दुकान पर काम करता था। मालिक भी उस पर भरोसा करने लगा था इसी बात का फायदा उठाकर नौकर ने चांदी का करधोना पायल व अन्य सामान चुरा लिए। करीब 1 महीने पुरुष ने दुकान पर आना कम कर दिया तो मालिक को उस पर शक हुआ। इसके बाद मालिक ने जब आभूषणों का स्टॉक मिलाया तो उस में गड़बड़ी सामने आयी।आरोपी सनी से इस बारे में जब पूछताछ की गई तो वह बहाने बनाने लगा। जिसके बाद मालिक ने मंगलवार को थाने में शिकायत की और चोरी का अपराध पंजीबद्ध करवाया। पुलिस ने सनी को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी के पास से 1 किलो 800 ग्राम चांदी के आभूषणों को भी बरामद किया है।
Check Also
इंदौर में बेरंग साबित हो रहा चुनाव प्रचार अभियान कार्यकर्ताओं में निराशा ।
झंडा डंडे पोस्टर बैनर वालों की कमाई पीटी । गली मोहल्ले में भी नहीं दिखाई …