Breaking News
Home / इंदौर / रंगारंग गेर को लेकर होगी फोटोग्राफी प्रतियोगिता।

रंगारंग गेर को लेकर होगी फोटोग्राफी प्रतियोगिता।

आम नागरिक भी भाग ले सकते है प्रतियोगिता में

विजेताओं को मिलेंगे आकर्षक पुरस्कार
इंदौर ।
इंदौर में 12 मार्च को आयोजित होने वाली रंगारंग गेर के संबंध में फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशन में आयोजित होगी। फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक नगद पुरस्कार भी दिए जाएंगे। यह प्रतियोगिता टूरिज्म प्रमोशनल गतिविधियों के तहत आयोजित की जा रही है।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सर्वश्रेष्ठ फोटो के चयन के लिए समिति का गठन भी किया है। इस समिति में श्री भालू मोढ़े, श्री ओ.पी. सोनी तथा उप संचालक जनसम्पर्क को शामिल किया है। ए.डी.एम. श्री अजय देव शर्मा ने बताया कि प्रथम पुरस्कार प्राप्त विजेता को 50 हजार रूपए दिए जाएंगे। इसी तरह द्वितीय पुरस्कार 25 हजार रूपए तथा तृतीय पुरस्कार 15 हजार रूपए का रखा गया है। इसके अलावा 10 श्रेष्ठ फोटो के लिए भी पांच-पांच हजार रूपए के पुरस्कार दिए जाएंगे।
फोटो प्रतियोगिता में प्रविष्टी भेजने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2023 रहेगी। प्रविष्टी जनसंपर्क कार्यालय इंदौर के ईमेल एड्रेस [email protected] पर भेजना होगी। प्रतियोगिता में फोटो साइज हार्ड कापी में 12 इंच बाय 18 इंच होना चाहिये। हार्ड कॉपी संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय चतुर्थ तल बीएसएनएल भवन क्रमांक-3 नेहरू पार्क पर जमा करना होंगी। साफ्ट कॉपी में साइज 12 इंच बाय 18 इंच तथा 300 डीपीआई होना जरूरी है। फोटो को क्राप किया जा सकता है। कलर करेक्शन किया जा सकता है। ब्राइट और कंट्रास्ट कर सकते है। इसके अलावा अन्य किसी भी प्रकार का एडिट स्वीकार नहीं होगा। प्रतियोगिता में मूल कॉपी भेजना जरूरी है। प्रतियोगिता में शामिल सभी फोटोग्राफ का अधिकार आयोजक का होगा। प्रतियोगिता प्राफेशनल फोटाग्राफर्स, प्रेस फोटोग्राफर्स सहित आम नागरिकों के लिये खुली है। आम नागरिक भी निर्धारित प्रारूप में फोटोग्राफ भेजकर प्रतियोगिता में शामिल हो सकते है।

About Aditya Singh

Check Also

इंदौर में बेरंग साबित हो रहा चुनाव प्रचार अभियान कार्यकर्ताओं में निराशा ।

झंडा डंडे पोस्टर बैनर वालों की कमाई पीटी । गली मोहल्ले में भी नहीं दिखाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *