इंदौर: लॉकडाउन में सुपरकार से निकला उद्योगपति का बेटा, लगानी पड़ी उठक-बैठक, VIDEO वायरल
adminraj April 26, 2020इंदौरComments Off on इंदौर: लॉकडाउन में सुपरकार से निकला उद्योगपति का बेटा, लगानी पड़ी उठक-बैठक, VIDEO वायरल794 Views
कोविड-19 के प्रकोप के मद्देनजर यहां लागू कर्फ्यू के दौरान सुपरकार से जा रहे 20 वर्षीय युवक से नगर सुरक्षा समिति के स्वयंसेवक ने जबरन उठक-बैठक लगवाई। वहीं युवक ने भी स्वयंसेवक पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। चश्मदीदों के मुताबिक घटना शनिवार की है। वीडियो में शहर के एमआर-10 रोड पर पीले रंग की महंगी कार से जा रहे युवक को काली वर्दी पहना एक स्वयंसेवक रोकता दिखाई देता है। इस वक्त युवक दो सीटों वाली महंगी कार में अकेला था और उसने कार की छत खोल रखी थी।