शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय इंदौर की कार्यकारिणी परिषद की वार्षिक बैठक सम्पन्न
इंदौर ।
नर्सिंग सेवा का आदर्श है। शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय में उच्च स्तर के प्रशिक्षण एवं अध्यापन से इसे सेवा और दक्षता का आदर्श बनाया जाये। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने आज संभागायुक्त कार्यालय में महाविद्यालय की कार्यकारिणी परिषद की वार्षिक बैठक में यह बात कही। बैठक में डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. संजय दीक्षित और प्राचार्य डॉ. अंगूरी सिंह व अन्य कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में कार्यकारिणी समिति की वर्ष 2022-23 का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। बताया गया कि गत बैठक में लिये गये सभी निर्णयों का पालन कर लिया गया है। इस वित्तीय वर्ष में नर्सिंग महाविद्यालय के हॉस्टल में सोलर गीजर लगाने का निर्णय लिया गया। इसी तरह महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को चिकित्सा छात्र बीमा योजना का लाभ प्रदान किये जाने हेतु 23 लाख रूपये की स्वीकृति, अतिथि शिक्षकों के मानदेय हेतु 4 लाख रूपये की स्वीकृति, महाविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की मान्यता एवं संबद्धता की फीस भरने हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 में 35 लाख रूपये की स्वीकृति एवं वर्ष 2022-23 में 3 लाख 99 हजार 865 रूपये की कार्योत्तर स्वीकृति का अनुमोदन समिति द्वारा किया गया।
इसके साथ ही शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय में सीट वृद्धि होने के कारण बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग एवं पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की छात्राओं के अध्ययन हेतु पुस्तकें एवं जनरल्स क्रय करने हेतु 4 लाख रूपये की स्वीकृति, वाहन व्यवस्था हेतु अनुमानित वार्षिक व्यय 20 लाख रूपये की स्वीकृति, महाविद्यालय में शासकीय कार्य एवं जबलपुर यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित परीक्षाओं में विद्युत प्रवाह बिना किसी बाधा के प्रभावित न होने हेतु नई बिल्डिंग में नया जनरेटर लगाने के प्राक्कलन की स्वीकृति, महाविद्यालय के छात्रावास में रंगरोगन एवं विभिन्न कार्य करवाने हेतु पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा 13 लाख 58 हजार रूपये के प्राक्कलन की स्वीकृति, महाविद्यालय की अध्ययनरत छात्राओं को कम्प्यूटर शिक्षा का अनुभव प्रदान करने के लिये 15 कम्प्यूटर सेट जैम पोर्टल से क्रय करने हेतु 9 लाख रूपये तथा 15 कम्प्यूटर टेबल क्रय करने हेतु 98 हजार रूपये की स्वीकृति का समिति द्वारा अनुमोदन किया गया।
बैठक में महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं की वाहन व्यवस्था के लिये पार्किंग स्थल बनवाने एवं अन्य कार्य हेतु पीडब्लयूडी विभाग द्वारा 4 लाख 91 हजार रूपये की प्राक्कलन की स्वीकृति, छात्राओं को नर्सिंग प्रेक्टिस हेतु साइकोलॉजिकल किट एवं मॉडल क्रय करने की स्वीकृति, महाविद्यालय हेतु 14 आउटसोर्स कर्मचारियों की निरन्तरता एवं एक ड्राईवर आउटसोर्स से रखने तथा इन कर्मचारियों को भुगतान हेतु 34 लाख 9 हजार 944 रूपये की स्वीकृति का समिति द्वारा अनुमोदन किया गया। इसके साथ ही बैठक में कई अन्य एजेण्डों पर भी चर्चा कर अनुमोदन किया गया।
Check Also
इंदौर में बेरंग साबित हो रहा चुनाव प्रचार अभियान कार्यकर्ताओं में निराशा ।
झंडा डंडे पोस्टर बैनर वालों की कमाई पीटी । गली मोहल्ले में भी नहीं दिखाई …