Breaking News

रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के बंगले में चल रहा था हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, रहवासियों की सूचना पर कार्रवाई।

इंदौर ।विजय नगर की स्कीम नंबर 74 में एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के बंगले में चल रहे सेक्स रैकेट पर विजय नगर पुलिस ने दबिश दी है। यहां हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का लंबे समय से संचालन हो रहा था स्थानीय रहवासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर भेजा और रंगेहाथ एक महिला सहित तीन लोगों आपत्तिजनक सामग्री समेत गिरफ्तार किया है।

पुलिस पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर रिटायर्ड अधिकारी कौन है।क्या वह खुद इस धंधे में लिप्त था या उसके बंगले के स्तेमाल किय्या गया साथ ही यह भी तफ्तीश की जा रही है कि रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ने थाने में किराएदार की सूचना दी थी या नही। एसपी आशुतोष बागरी के अनुसार मामला स्कीम नंबर 74 में एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के बंगले का है।


पुलिसकर्मी को भेजा था ग्राहक बना कर ।

रहवासियों द्वारा सेक्स रैकेट की सूचना दिए जाने पर विजय नगर टीआई तहजीब काजी की टीम ने एक पुलिसकर्मी को पहले ग्राहक बनाकर भेजा। उसके द्वारा किए गए इशारे के बाद महिला सदस्य की टीम के साथ दबिश दी गई । मौके से आरोपी अब्दुल कादिर निवासी खजराना, शरद रघुवंशी निवासी देवास और हिमांशु वैद निवासी लसूड़िया व एक महिला को गिरफ्तार किया। इस मकान में एक और महिला रहती है, जो वर्तमान में किसी ग्राहक के साथ दमन टूर पर गई है।
आरोपियों में एक वकील का भी शामिल होना बताया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस वाले का मकान होने के कारण आसपास के लोग संदेह नहीं करते थे। इस रैकेट की संचालिका का आरोपी का हिमांशु से परिचय था। हिमांशु एडवोकेट है। कई बार आस-पास के लोगों से उसका विवाद भी टोका-टाकी को लेकर हो चुका था। फिलहाल पुलिस मकान मालिक की जानकारी जुटा रही है।
सोशल मीडिया के जरिये होती थी डील से

पुलिस के मुताबिक गिरोह की महिला सोशल मीडिया के माध्यम से इंटरनेट कॉलिंग कर अपने ग्राहकों को फेसबुक ओर व्हाट्सएप पर युवतियों के फोटो भेजकर बुलाती थी। बताया जाता है यहां रातभर रुकने, डांस व शराब की व्यवस्था भी पैकेज के रूप में उपलब्ध करवाई जाती थी।

About mp01admin

Check Also

रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्तदिनांक 09 अगस्त 2025 शनिवार

रक्षाबंधन पर्व पर श्रवणकुमार का पूजन करने के लिए श्रेष्ठ मुहूर्त- अपराह्न मुहूर्त –दोप. 12.29 …

Contact Us