इंदौर जिले के 10 ग्रामों में 18 मार्च को विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे
इंदौर ।
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट 18 मार्च को इंदौर ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का दौरा करेंगे। मंत्री श्री सिलावट जिले के 10 ग्रामों में 28 करोड़ रूपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे।
मंत्री श्री सिलावट 18 मार्च को सुबह 9 बजे ग्राम पंचायत पिवडाय में आंगनवाड़ी भवन, बाजार चौक लागत 7.10 लाख रूपये, आंगनवाड़ी भवन, नई आबादी लागत 7.10 लाख रूपये, श्मशान में पेव्हर ब्लॉक निर्माण कार्य लागत 5 लाख रूपये, ड्रेनेज नाली निर्माण कार्य लागत 4 लाख रूपये तथा पिवडाय खुडैल मार्ग मजबूतीकरण कार्य लागत 360 लाख रूपये का भूमिपूजन करेंगे।
इसके पश्चात मंत्री श्री सिलावट ग्राम पंचायत कम्पेल में सुबह 10 बजे सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत 15 लाख रूपये, आंगनवाड़ी भवन जूना बाजार लागत 7.80 रूपये, कम्पेल से बायपास मार्ग निर्माण लागत 255.45 लाख रूपये, कम्पेल से मोरोदहाट मार्ग निर्माण लागत 479.35 लाख रूपये तथा कम्पेल शाहदादेव सेमल्यारायमल मार्ग निर्माण कार्य लागत 680.51 लाख रूपये का भूमिपूजन और आंगनवाड़ी भवन, गंगा गोया डेम लागत 7.80 लाख का लोकार्पण करेंगे।
इसी प्रकार वे दोपहर 1 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक पेडमी ग्राम पंचायत के उण्डेल ग्राम में उण्डेल शाहदादेव मार्ग निर्माण लागत 359.08 लाख रूपये, जैतपुरा पहुंच मार्ग मजबूतीकरण कार्य लागत 41.72 लाख रूपये, पेडमी में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत 15 लाख रूपये और पेडमी सेमल्यारायमल मार्ग मजबूतीकरण कार्य लागत 216 लाख रूपये का भूमिपूजन करेंगे। इसके पश्चात मंत्री श्री सिलावट खण्डेल में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत 15 लाख रूपये, शिवनी ग्राम पंचायत में सामुदायिक भवन जनकपुर निर्माण कार्य लागत 15 लाख रूपये तथा पुवार्डला ग्राम में पुवार्डला से सिवनी फाटा मार्ग निर्माण कार्य लागत 375 लाख रूपये का भूमिपूजन करेंगे। इस तरह मंत्री श्री सिलावट 28 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यों की सौग़ात देंगे।
Home / इंदौर / जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट 28 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यों की देंगे सौग़ात।
Check Also
इंदौर में बेरंग साबित हो रहा चुनाव प्रचार अभियान कार्यकर्ताओं में निराशा ।
झंडा डंडे पोस्टर बैनर वालों की कमाई पीटी । गली मोहल्ले में भी नहीं दिखाई …