Breaking News
Home / इंदौर / पैतृक ग्राम पहुंचने पर मंत्री श्री सिलावट का हुआ आत्मीय स्वागत।

पैतृक ग्राम पहुंचने पर मंत्री श्री सिलावट का हुआ आत्मीय स्वागत।

जिले के 10 ग्रामों को मिली 28 करोड़ रूपये से अधिक लागत के विभिन्न विकास कार्यों की सौग़ात
इंदौर ।
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट आज ग्राम पिवड़ाय पहुंचे तो वहां उनका आत्मीयतापूर्वक स्वागत किया गया। मंत्री श्री सिलावट ने गांव की सरहद पर गाड़ी छोड़कर पैदल गांव का भ्रमण किया। उन्होंने गांव के बुजुर्गों से आशीर्वाद भी प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि पिवड़ाय मंत्री श्री सिलावट का पैतृक गांव है। मंत्री श्री सिलावट विकास यात्रा लेकर इस गांव पहुंचे थे। उन्होंने गांव में विविध कार्यों के लिए भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।


मंत्री श्री सिलावट ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में चहुमुखी विकास हुआ है। शासन की अनेक ऐसी योजनाएं हैं जो सामाजिक बदलाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। लाडली बहना योजना उनमें से एक साबित होगी। मंत्री श्री सिलावट ने ग्राम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को हितलाभ भी प्रदान किया। उन्होंने गांव में नल जल योजना में आ रही दिक्कत को शीघ्र दूर करने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिए। मौके पर उपस्थित तहसीलदार श्री ब्रह्मस्वरूप श्रीवास्तव को उन्होंने निर्देश दिया कि वे इस मामले में जांच भी करें। अगर कोई गड़बड़ी है तो उसे बख्शा भी नहीं जाएगा। मंत्री श्री सिलावट ने सांसद श्री शंकर लालवानी और डॉ. राजेश सोनकर के साथ ग्राम कम्पेल में आयोजित कार्यक्रमों में भी भाग लिया।


सांसद श्री शंकर लालवानी ने अपने संबोधन में मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट की सरलता और सहजता तथा विनम्रता के लिए उन्हें अनुकरणीय बताया। उन्होंने कहा कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र में नित नए विकास कार्य हो रहे हैं और क्षेत्र तेजी से विकास कर रहा है।


मंत्री श्री सिलावट ने इंदौर जिले के 10 ग्रामों को 28 करोड़ रूपये से अधिक लागत के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने ग्राम पंचायत पिवडाय में बनने वाले आंगनवाड़ी भवन बाजार चौक लागत 7.10 लाख रूपये, आंगनवाड़ी भवन नई आबादी लागत 7.10 लाख रूपये, श्मशान में पेव्हर ब्लॉक निर्माण कार्य लागत 5 लाख रूपये, ड्रेनेज नाली निर्माण कार्य लागत 4 लाख रूपये तथा पिवडाय खुडैल मार्ग मजबूतीकरण कार्य लागत 360 लाख रूपये का भूमिपूजन किया।


इसके पश्चात मंत्री श्री सिलावट ने ग्राम पंचायत कम्पेल में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत 15 लाख रूपये, आंगनवाड़ी भवन जूना बाजार लागत 7.80 रूपये, कम्पेल से बायपास मार्ग निर्माण लागत 255.45 लाख रूपये, कम्पेल से मोरोदहाट मार्ग निर्माण लागत 479.35 लाख रूपये तथा कम्पेल शाहदादेव सेमल्यारायमल मार्ग निर्माण कार्य लागत 680.51 लाख रूपये का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही गंगा गोया डेम में 7.80 लाख की लागत से बने आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण भी किया।


मंत्री श्री सिलावट ने पेडमी ग्राम पंचायत के उण्डेल ग्राम में उण्डेल शाहदादेव मार्ग निर्माण लागत 359.08 लाख रूपये, जैतपुरा पहुंच मार्ग मजबूतीकरण कार्य लागत 41.72 लाख रूपये, पेडमी में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत 15 लाख रूपये और पेडमी सेमल्यारायमल मार्ग मजबूतीकरण कार्य लागत 216 लाख रूपये का भूमिपूजन किया। इसके पश्चात मंत्री श्री सिलावट ने खण्डेल में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत 15 लाख रूपये, शिवनी ग्राम पंचायत में सामुदायिक भवन जनकपुर निर्माण कार्य लागत 15 लाख रूपये तथा पुवार्डला ग्राम में पुवार्डला से सिवनी फाटा मार्ग निर्माण कार्य लागत 375 लाख रूपये का भूमिपूजन किया।

About Aditya Singh

Check Also

इंदौर में बेरंग साबित हो रहा चुनाव प्रचार अभियान कार्यकर्ताओं में निराशा ।

झंडा डंडे पोस्टर बैनर वालों की कमाई पीटी । गली मोहल्ले में भी नहीं दिखाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *