Breaking News
Home / इंदौर / फैक्ट्री मालिक की कार से चोरी हुए 04 लाख रुपये की घटना का पुलिस थाना बाणगंगा ने 24 घंटे में खुलासा कर, आरोपी से रुपए किए बरामद।

फैक्ट्री मालिक की कार से चोरी हुए 04 लाख रुपये की घटना का पुलिस थाना बाणगंगा ने 24 घंटे में खुलासा कर, आरोपी से रुपए किए बरामद।

▪️ फैक्ट्री मालिक का कार ड्राइवर ही निकला आरोपी।

▪️ आरोपी ने अपने बेटे की शादी का उधर चुकाने के लिए उठाया चोरी का कदम।

इन्दौर – शहर में चोरी, नकबजनी आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु श्रीमान पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र एवं श्रीमान अति. पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा इन अपराधों की पतारसी एवं इनमें संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया । उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त इन्दौर (ज़ोन-03) श्री धर्मेन्द्र भदौरिया एवं अति. पुलिस उपायुक्त ज़ोन-03 श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त हीरानगर श्री धैर्यशील येवले द्वारा दिए गए दिशा निर्देश अनुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना बाणगंगा ने चोरी की घटना का 24 घंटे में खुलासा कर आरोपी को पकड़ा गया है।

पुलिस थाना बाणगंगा इन्दौर पर दिनांक 17.03.2023 को फरियादि ऋषभ दोषी ने आकर रिपोर्ट किया कि उसके पिता अनिल दोषी अपनी फैक्ट्री मेटल प्रोफाइल, सेक्टर एफ से घर निकलते समय कार में एक बेग में 4 लाख रुपये लेकर निकले थे। कार ड्राईवर राजेंद्र पंडित चला रहा था, घर जा कर बेग चेक किया तो उसमें रखे 4 लाख रुपये नहीं थे। किसी अज्ञात चोर ने कार के बैग में रखे रुपये चुरा लिये थे। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरुद्ध अपराध धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

बाणगंगा क्षेत्र में हुई उक्त चोरी के अज्ञात बदमाश की धरपकड़ कर चोरी गयी मशरुका की बरामदगी हेतु  वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी बाणगंगा  राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व में टीम गठित की गई ।

थाना बाणगंगा पुलिस टीम के द्वारा कार से चोरी की घटना के संबंध में संवेदनशील तरीके से त्वरित रुप से कार्यवाही कर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया एवं घटना स्थल के सीसीटीवी कैमरे के फुटैज चैक किये । फरियादी के फैक्ट्री पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे तो उसमे उन्हीं का ड्राइवर राजेंद्र पंडित कार के अंदर से कुछ सामान निकलता हुआ दिखाई दिया। पुलिस द्वारा कार ड्राइवर राजेश पंडित से लगातार पूछताछ की गई, जिसके द्वारा पूर्व में पुलिस टीम को गुमराह किया किन्तु हिकमत अमली से पूछताछ करने और cctv फूटेज दिखाये जाने पर अंततः अपना अपराध कबूल किया एवं कार में से 4 लाख रुपये चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी ड्राइवर राजेंद्र पंडित से चोरी किए हुए 4 लाख रुपये नगद बरामद किए गए।

आरोपी कार चालक राजेंद्र पंडित के द्वारा बताया गया कि फरवरी माह में उसके बेटे की शादी हुई थी जिसमें उसके ऊपर 5 लाख रुपये का कर्जा हो गया था उसी कर्ज को चुकाने के लिए आरोपी के द्वारा चोरी करने का कदम उठाया गया।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा निरीक्षक राजेन्द्र सोनी एवं उनि स्वराज डाबी, उनि महेश चौहान, प्र.आर. राजकुमार चौबे, आर. राधेश्याम जाट* का सराहनीय योगदान रहा ।

About Aditya Singh

Check Also

इंदौर में बेरंग साबित हो रहा चुनाव प्रचार अभियान कार्यकर्ताओं में निराशा ।

झंडा डंडे पोस्टर बैनर वालों की कमाई पीटी । गली मोहल्ले में भी नहीं दिखाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *