इंदौर ।
शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रालामण्डल में अध्ययन कार्य के लिये छह कक्षों का निर्माण किया गया। इन कक्षों का आज इंदौर कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी द्वारा उद्घाटन किया गया। अध्ययन कक्ष की कमी को देखते हुये राउण्ड टेबल इंडिया की इंदौर शाखा इल्युमिनाती राउण्ड टेबल 296 द्वारा सर्वसुविधायुक्त छह कक्षों का निर्माण कराया गया।
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष नवम्बर,2022 में शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रालामण्डल की प्राचार्या श्रीमती संध्या जायसवाल ने विशेष प्रयास कर राउण्ड टेबल इंडिया के अध्यक्ष श्री प्रणय गोयल से सम्पर्क कर विद्यालय में अध्ययन कार्य हेतु कक्षों के निर्माण कराने हेतु निवेदन किया गया था। अध्ययन कक्षों की कमी को देखते हुये राउण्ड टेबल इंडिया के अध्यक्ष श्री प्रणय गोयल द्वारा गंभीरतापूर्वक लेते हुए शीघ्र निर्माण कार्य करवाने का आश्वासन दिया और माह नवम्बर,2022 से ही कार्य शुरू कर 18 मार्च,23 को निर्माण कार्य पूर्ण करवाया। शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रालामण्डल में कक्षों के निर्माण में श्री सिद्धार्थ जोशी, श्री गुंजीत अजमानी, श्री वरूण बागडी, श्री रोहित शुक्ला एवं राउण्ड टेबल संस्था के अन्य टेबलर्स का सहयोग रहा।
कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी द्वारा उक्त कार्य पर प्रसन्नता व्यक्त की है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री व्यास ने राउण्ड टेबल इंडिया का आभार व्यक्त किया। शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रालामण्डल में नवीन भवन निर्माण से स्कूल के शिक्षक,ग्रामीणजन एवं बच्चों ने हर्ष व्यक्त किया।
Home / इंदौर / कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी द्वारा रालामण्डल हायर सेकेण्ड्ररी में छह नवीन कक्षों का उद्घाटन।
Check Also
इंदौर में बेरंग साबित हो रहा चुनाव प्रचार अभियान कार्यकर्ताओं में निराशा ।
झंडा डंडे पोस्टर बैनर वालों की कमाई पीटी । गली मोहल्ले में भी नहीं दिखाई …