इंदौर। शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित बर्फानी धाम के समीप किसी काम से गुजर रही एक महिला का एक्टिवा पर आए दो बदमाश मोबाइल छीन कर भाग निकले।
विजय नगर पुलिस के मुताबिक संगीता पति जितेंद्र सिंह( 38) नि .छोटी खजरानी इंदौर किसी काम के सिलसिले में बर्फानी धाम से लोटस चौराहे के और आ रही थी। इसी दौरान रात 9:00 बजे के करीब एक्टिवा पर आए दो बदमाशों ने उनका मोबाइल छीन लिया। महिला कुछ समझ पाती और शोर मचा पाती इससे पहले बदमाश अंधेरे और गलियों का फायदा उठा कर मौके से भाग निकले। विजय नगर पुलिस ने महिला की निशानदेही पर उक्त बदमाशों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा कायम किया है तथा उनकी तलाश कर रही है।