सर्वे के आधार पर डेटाबेस होगा तैयार
कुएं और बावड़ियों से अतिक्रमण हटाने की होगी कार्रवाई- खतरनाक श्रेणी के कुएं और बावडियों पर किए जाएंगे सुरक्षा के उपाय
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने ली समीक्षा
इंदौर जिले में चल रहे कुएं और बावडियों के सर्वे कार्य की समीक्षा के लिए आज यहां कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा समीक्षा बैठक ली गई। इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री अभय बेड़ेकर, श्री अजय देव शर्मा, नगर निगम के अपर आयुक्त श्री दिव्यांक सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में बताया गया कि इंदौर जिले में शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कुएं और बावडियों के सर्वे का कार्य तेजी से जारी है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने निर्देश दिए कि कुएं और बावड़ियों के सर्वे का कार्य पूर्ण गंभीरता के साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में नागरिकों से भी जानकारी प्राप्त की जाए। निर्देश दिए गए कि मानव जीवन को जिन सरचनाओं से खतरा है, उनकी पृथक से सूची तैयार की जाए। प्रत्येक जल संरचना का फोटो लिया जाए। इस संबंध में विश्लेषण के साथ डाटाबेस भी तैयार किया जाए। ऐसी संरचनाएं जिनमें अतिक्रमण हैं, वहां अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाए। जहां जरूरत हो वहां पर सुरक्षा के उपाय तुरंत किए जाए। असुरक्षित कुएं और बावडियों की पृथक से सूची बनाई जाए। साथ ही खतरनाक श्रेणी के कुएं और बावड़ियों जिन से मानव जीवन को खतरा है वहां पर सूचना पटल भी लगाए जाए।