राजस्थान से इंदौर लाकर बेच रहे थे अमानक बायोडीजल ।
इंदौर क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई में राजस्थान से इंदौर लाकर बेच रहे अमानक बायो डीजल के एक ट्रक को जप्त किया गया है तथा उसमें मौजूद 1600 लीटर बायोडीजल जप्त किया गया है।
पुलिस के मुताबिक उक्त मामले में इंडियन बायोडीजल एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के प्रोपराइटर सैयद शेरा कबीर तथा वाहन चालक मोहन पिता जगदीश द्वारा राजस्थान से बायोडीजल का ट्रक लाकर उसे इंदौर के लसूडिया स्थित बोरिंग मशीन चालक को बेचा जा रहा था। इसी दौरान मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग की टीम ने ट्रक को जप्त कर उक्त बायोडीजल के पैमानो की जांच की जिसमें पाया गया कि उक्त बायोडीजल निर्धारित पैमानों पर सटीक नहीं बैठ रहे। इसके चलते आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।