इंदौर एयरपोर्ट पर रेमडेसिवीर इंजेक्शन के 200 बॉक्स पहुँचे जिनमें कुल 9,264 वायल्स हैं। इनमे से 57 बॉक्स इंदौर, बाकी प्रदेश के अन्य शहरों के लिए हैं।इसी तरह स्टेट प्लेन के द्वारा 19 बॉक्स ग्वालियर, 18 रीवा, 39 जबलपुर और 14 सागर पहुंचाये जाएंगे। 57 रेमडेसिवीर इंजेक्शन के बॉक्स इंदौर के लिए रखे जाएंगे।
नागपुर से ट्रक के माध्यम से 193 रेमडेसिवीर इंजेक्शन के बॉक्स आज इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से इन्हें स्टेट प्लेन और चॉपर के द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों एवं संभागों में भेजा जाएगा।

मिली जानकारी के मुताबिक आज रेमडेसिवीर इंजेक्शन के 200 बॉक्स जिनमें कुल 9,264 वायल्स हैं, इंदौर एयरपोर्ट पहुँचे। चौपर द्वारा 42 बॉक्स भोपाल, 7 रतलाम और 4 बॉक्स खंडवा पहुँचाये जा रहे हैं। इसी तरह स्टेट प्लेन से 19 बॉक्स ग्वालियर, 18 रीवा, 39 जबलपुर और 14 बॉक्स सागर पहुँचाये जाएंगे। 57 बॉक्स इंदौर के लिए रखे जाएंगे।