पड़ोसी ने दिया घटना को अंजाम।
इंदौर। शहर के किशनगंज थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ बलात्कार की घटना प्रकाश में आया है ।जहां पड़ोसी द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया।
किशनगंज पुलिस के मुताबिक 16 वर्षीय युवती अपने घर में काम कर रही थी। उसी दौरान आरोपी पीड़िता के घर में जबरदस्ती घुसा तथा उसे पीछे बाड़े में ले जाकर दबाव पूर्वक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पिता ने जब इस बात का विरोध किया तो आरोपी द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी गई। जिस पर से पीड़िता ने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई और उनकी मदद से थाने पर शिकायत दर्ज कराई ।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार,पोक्सो एक्ट में कार्रवाई की है तथा उसकी तलाश कर रही है।