इंदौर में कोरोना से उत्पन्न हालात को बयान करते हुए कांग्रेसी विधायक संजय शुक्ला गमगीन होकर फफक पड़े ।उन्होंने कहा कि अकेले में क्या- क्या करूं, लोग साथ नहीं दे रहे ।भाजपाई कुछ करने की बजाय मेरे प्रयासों को नौटंकी बता रहे हैं। जबकि मेरा बेटा अस्पताल में है उसके बावजूद में शहर भर के अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन इंजेक्शन की व्यवस्था मैं अस्पतालों में घूम रहा हूँ । आंसू पूछते हुए शुक्ला बोले, चाहो तो मेरी जान ले लो पर इंदौर के लिए कुछ कर दिखाओ ।उन्होंने शासन प्रशासन पर भी आरोप लगाए कि वह साथ नहीं दे रहे फोन नहीं उठा रहे ।लगभग चेतावनी के लहजे में शुक्ला ने कहा यदि 2 दिन में ऑक्सीजन और इंजेक्शन के साथ इलाज की सही व्यवस्था नहीं की गई तो वह आत्मदाह की तैयारी करेंगे और करके भी दिखायेंगे ।

शुक्ला बोले नोटंकी नही काम करता हु।
प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के साथ पहुंचे विधायक शुक्ला ने कहा कि शहर के हालात बेहद खराब है । यहां ना तो अस्पताल में बेड हैं और न इंजेक्शन ऑक्सीजन । ऐसे में भाजपा का एक भी नेता आगे नहीं आ रहा कोई काम करने तैयार नहीं ।मुझे रात- रात भर नींद नहीं आती इंदौर के हालातों के बारे में सोचते हुए शुक्ला ने बताया की इंदौर में अब परिवार के परिवार उजड़ रहे हैं । जल्द ही हालात नहीं सुधरे, जल्द ही प्रयास ना किए गए तो इंदौर में लाशों के ढ़ेर लग जाएंगे