पीड़ित की सजगता को देखे चोर मौके से भाग निकले।
इंदौर। शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित महालक्ष्मी नगर में दिनदहाड़े चोरी करने मुंह पर कपड़ा बांधकर घुसे दो चोरों की योजना उस वक्त विफल हो गई जब मकान में मौजूद व्यक्ति ने उन्हें देख लिया। इस पर से उक्त व्यक्ति द्वारा आपत्ति ली गई तथा पुलिस को बुलाने की धमकी दी गई। मौके पर शोर शराबा हुआ देख चोर मौके से भाग निकले।
लसूडिया पुलिस के मुताबिक अर्जुन नैनी पिता कमल नैनी (25) निवासी महालक्ष्मी नगर द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है की मंगलवार की दोपहर जब वह अपने घर से निकले तो देखा की कुछ आवाज आ रही है। घर के अंदर दो नकाबपोश बदमाश घुसे पाए गए। इस पर से पीड़ित द्वारा विरोध करते हुए पुलिस बुलाने की बात कही ।वहीं इस दौरान पीड़ित की परिवार के अन्य सदस्य भी सामने आए ।जिसको देखकर दोनों नकाबपोश बदमाश मौके से भाग निकले ।पीड़ित के मुताबिक नीचे का दरवाजा टूटा हुआ था और दोनों बदमाश एक्टिवा वाहन से घटना को अंजाम देने आए थे। हालांकि उनकी योजना पूरी हो पाती इससे पहले ही पीड़ित द्वारा देखे जाने पर उन्हें भागना पड़ा। पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है तथा उनकी तलाश कर रही है।