इंदौर अवैध वसूली पर कलेक्टर मनीष सिंह की लगाम
इंदौर । शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने वाले वाहनों की अवैध वसूली पर कलेक्टर मनीष सिंह ने सख्ती की है। अब इंदौर शहर में बॉडी लेकर जाने के लिए सिर्फ 400 रुपए मिलेंगे। इसके अलावा कोविड बॉडी को पैक करने और शिफ्ट करने के 200 रुपए अलग से देने होंगे।

यदि इससे ज्यादा किसी ने राशि वसूली तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। शहर के बाहर बॉडी लेकर जा पर किलोमीटर के हिसाब से रुपए देने होंगे। कलेक्टर ने इस संबंध में शनिवार को वाहन चालकों के साथ बैठक भी की।
शहर में लगातार शिकायत मिल रही थी कि बॉडी को लेकर जाने के लिए वाहन चालक मनमाने रुपए वसूल रहे हैं। कई तो 3 हजार रुपए तक ले रहे हैं। इसके बाद कलेक्टर ने इन पर नकेल कसते हुए कोविड और नॉन कोविड शव को इंदौर लोकल में ले जाने के रेट तय कर दिए। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि शव वाहनों को लेकर मनमाने रेट वसूलने का मामला सामने आया था। उसे लेकर सभी के मन में पीड़ा थी। यदि कोई पुराना संगठन रहता है और उसमें काफी पहले से लोग जमे रहते हैं, तो वास्तविक तौर पर एक गिरोह टाइप का काम करने लगता है। कुछ लोग ऐसे वक्त का नाजायज फायदा उठाते हैं। एमवाय हॉस्पिटल के अधीक्षक से बात करके शव वाहन वालों की बैठक ली है। उन्हीं से हमने पूछा कि आप लोग शव लाने- ले जाने का क्या चार्ज करते हैं।