महिला को ब्याज पर दी थी रकम, वसूल रही थी मोटी ब्याज राशि, नहीं देने पर दी थी जान से मारने की धमकी।
इंदौर। छोटे-छोटे स्वयंसेवी संस्था बनाकर कर्ज बांटने के मामले और उसके एवज में मोटे ब्याज वसूलने को लेकर इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में दो सूदखोर महिलाओं के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा कायम किया है।
आजाद नगर पुलिस के मुताबिक ममता पति श्याम बेलीन इंदिरा एकता नगर मूसाखेड़ी द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि आरोपी संगीता एवं नारानी निवासी मूसाखेड़ी द्वारा सीता राम पार्क मूसाखेड़ी में महिलाओं को कर्ज बांटे गए। जिनके ऐवज में मोटा ब्याज वसूला जा रहा था। आरोपियों द्वारा पीड़िता को भी उधार रुपए दिए तथा ब्याज सहित मोटी राशि वसूली गई। पीड़िता जब अतिरिक्त ब्याज की मोटी रकम देने में असमर्थ रही तो आरोपी द्वारा उसे प्रताड़ित कर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस द्वारा मामले में दोनों महिलाओं के खिलाफ मध्य प्रदेश ऋण संरक्षण अधिनियम एवम अन्य संबंधित धाराओं में कार्रवाई की है तथा आरोपियों की तलाश कर रही है।