Breaking News

मीटिंग से फोन कर विजयवर्गीय ने किया समाधान नेता, अफसरों ने बताई थी समस्या ।

इंदौर। बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल से लौटकर आज रेसीडेंसी में संभागायुक्त, कलेक्टर, डीआईजी और जन प्रतिनिधियों की बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने हाथोंहाथ फोन लगाकर शहर के लोगों की समस्याओं का समाधान कर दिया।

रिलायंस देेगा 40 टन ऑक्सीजन

अधिकारियों और नेताओं ने उनके सामने ऑक्सीजन की कमी की बात रखी तो कैलाश जी ने तत्काल मीटिंग में ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के अनंत अंबानी जी को कॉल किया। उनके प्रयास से रिलायंस इंदौर को अभी तक 60 टन ऑक्सीजन दे रहा था। कैलाश जी ने अनंत जी को फोन पर ही इंदौर के लिए 40 टन और ऑक्सीजन देने के लिए राजी कर लिया। अब रिलायंस के प्लांट से इंदौर को रोज 100 टन ऑक्सीजन मिल सकेगी। साथ ही उन्होंने बताया की पीथमपुर से संजय अग्रवाल जी इंदौर को रोज ऑक्सीजन के 1 हजार सिलेंडर निशुल्क दे रहे थे पुनःचर्चा के बाद अब वे 1 हजार की जगह रोज 1500 सिलेंडर देंगे। कैलाश जी के एक अन्य मित्र करण मित्तल जी भी कैलाश जी के आग्रह पर 30 टन ऑक्सीजन रोज देने के लिए राजी ही गए है, खास बात ये है कि इसमें से 8 टन लिक्विड ऑक्सीजन है।वहीं रेमेडिसिवर की के मामले में विजयवर्गीय ने बताया कि मायलेन इंडिया के नरेश जी इंदौर के लिए रोज 1 हजार इंजेक्शन्स भेज रहे थे। आज मैन उनसे पुनः कॉल कर 1 की जगह 2 हजार इंजेक्शन रोज भेजने का आग्रह किया। उन्होंने भी तत्काल इसे स्वीकार कर लिया। वही मेडिकल सुविधाओं के मामले मे कैलाश जी ने अधिकारियों से कहा कि हमें अगले 7 दिन में इंदौर में कोविड के उपचार के लिए 1 हजार अतिरिक्त बेड की व्यबस्था करना है। एमवाय की दो मंजिल, ESI, सेवाकुंज,चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय, गीताभवन और अन्य अस्पतालों में मिलाकर अगले हफ्ते तक 100 आईसीयू बेड सहित 1हजार बेड की व्यवस्था की जाएगी।


रेमडिसिवर का एक दिन का स्टॉक रखेगा एमजीएम


प्रायवेट अस्पतालों के मरीजों को रेमेडिसिवर की कमी का मुद्दा उठा तो विजयवर्गीय ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्यसचिव मोहम्मद सुलेमान को कॉल किया।अभी तक सरकारी अस्पतालों में रेमेडिसिवर का तीन दिन का स्टॉक रखा जाता था। प्रायवेट और सरकारी अस्पतालों में वितरण के इस असंतुलन को कैलाश जी ने एक झटके में दूर कर दिया। श्री सुलेमान से चर्चा कर उन्होंने इसे तीन दिन की जगह एक दिन का करने का निर्देश जारी करवा दिया। इससे निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को ज्यादा संख्या में रेमेडिसिवर मिल सकेंगे। आज ही निजी अस्पतालों को 1500 इंजेक्शन जारी भी कर दिए गए।

About mp01admin

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us