इंदौर के राधा स्वामी सत्संग ब्यास की 45 एकड़ जमीन पर 594 बेड का अस्थायी हॉस्पिटल बनकर तैयार हो गया है. इसका ट्रायल बुधवार से शुरू होगा. यहां लोगों के मनोरंजन की भी व्यवस्था की गई है. कोविड केयर सेंटर के व्यवस्था प्रभारी डॉ. निशांत खरे ने बताया कि इस अस्थायी हॉस्पिटल को देवी अहिल्या बाई का नाम दिया गया है. यहां मरीजों की सुविधा को देखते हुए एक लैब भी तैयार की जा रही है. इसमें RTPCR जांच को छोड़कर सभी जांचें की जा सकेंगी. यहां मरीजों को भेजने से पहले रैपिड रिस्पांस टीम उनकी स्क्रीनिंग करेगी. यहां वे ही मरीज भर्ती होंगे जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत नहीं होगी. इस अस्थायी अस्पताल में मरीजों के मनोरंजन के लिए 10 एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं. इन पर रामायण, महाभारत और IPL जैसे प्रोग्राम का प्रसारण होगा. यहां 2.5 करोड़ रुपए की लागत से लगने वाले 2 ऑक्सीजन प्लांट का काम भी शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि यहां लगने वाले 2 ऑक्सीजन प्लांटों से लगभग 900 लीटर प्रति घंटा ऑक्सीजन उपलब्ध होगी.
