कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच शहर में निकलने वाले बायोमेडिकल वेस्ट की मात्रा में भी इजाफा हो गया है। शहर में हर दिन करीब सात टन बायोमेडिकल वेस्ट निकल रहा है। निगम द्वारा एक निजी संस्था से इसका निपटान करवाया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते साल जब कोरोना आया था। तब शहर से हर दिन करीब दो टन बायोमेडिकल वेस्ट निकलता था। इसके बाद जब कोरोना चरमपर आया और बड़ी संख्या में लोग अस्पतालों तथा कोविड केयर सेंटरों में गए तो इंदौर से हर दिन करीब चार टन बायो मेडिकल वेस्ट निकला। अब जब कोरोना की दूसरी लहर आ गई है,तो शहर में से हर दिन सात टन बायो मेडिकल वेस्ट निकल रहा है। अधिकारियों के अनुसार बायो मेडिकल वेस्ट में उपचार में आने वाली सामग्री तो है, इसके अलावा मास्क, पीपीई किट, सैनिटाइजर और अन्य सामान भी है। इसी कारण वेस्ट की मात्रा अचानक से बढ़ गई है।
		
ePaper मध्य प्रदेश पोर्टल. ePaper मध्य प्रदेश