Breaking News

Rss के 75 स्वयंसेवक देंगे तीन शिफ्ट में ड्यूटी ।

जल्द शुरू होने वाले देवी अहिल्या कोविड केयर सेंटर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) भी बड़ी भूमिका निभाने वाला है। इस सेंटर पर 75 कार्यकर्ता तीन शिफ्ट में ड्यूटी देंगे। प्रशासन व स्वास्थ्यकर्मियो को समस्या न हो, इसलिए सभी प्रकार की बाहरी व्यवस्थाओं को आरएसएस के कार्यकर्ता अपने हाथ में लेंगे। मरीजों को को प्रवेश द्वार से रजिस्ट्रेशन स्थान पर पहुंचाने, मुख्य द्वार पर सभी मेडिकल स्टाफ व प्रशासनिक अधिकारियों के प्रवेश की चिंता तथा वह मरीज जो आइसोलेशन सेंटर में भर्ती हैं, उनके स्वजनों को प्रवेश द्वार पर ही उनकी स्थिति एवं जानकारी आरएसएस के कार्यकर्ता ही देंगे। स्वयंसेवक देंगे। इस संबंध में आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारियों का कोविड केयर सेंटर पर जाकर व्यवस्था नियोजन का कार्य चल रहा था । जिसे बुधवार को अंतिम रूप दिया गया है। प्रशासन व स्वास्थ्य कर्मचारियों को अन्य प्रकार की किसी भी आवश्यक व्यवस्था में पूरा सहयोग करने का भी आरएसएस ने भरोसा दिलाया है । उधर मंगलवार को सांवेर के बालिका छात्रावास को प्रशासन द्वारा कोविड सेंटर में तब्दील किया गया है। सेंटर में 48 पलंग, आठ आइसीयू बेड की व्यवस्था की गई है। सेंटर के लिए सेवा भारती सांवेर इकाई ने 15 आक्सीजन सिलिंडर व 50 पीपीई किट दी। अन्य कार्य जैसे योगा, शाम को भजन में भी सेवा भारती के कार्यकर्ता नियमित समय देंगे।

About mp01admin

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us