Breaking News

इंदौर में 16 और पेट्रोल पंपों को खुलने की मिली मंजूरी, अब 36 पंपों पर सुबह 7 से रात 11 बजे तक मिलेगा पेट्रोल – डीजल

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 30 अप्रैल तक जिले में जनता कर्फ्यू लागू किया गया है। इस दौरान जिले के नगरीय निकाय एवं महू कैंट के तहत संचालित होने वाले चिह्नित पेट्रोल पंपों से ही डीजल तथा पेट्रोल मिलेगा।

यह छूट सुबह 7 से रात 11 बजे तक रहेगी। दो दिन पहले 20 पेट्रोल पंपों को खुलने की परमिशन मिली थी, जिस कारण पेट्रोल पंपों पर सुबह से ही भीड़ नजर आती थी। इसे देखते हुए प्रशासन ने 16 और पेट्रोल पंपों को परमिशन दे दी है। इस प्रकार से अब 36 पेट्रोल पंप से डीजल और पेट्रोल मिलने लगा है।

पहले इन पंपों को मिली थी छूट


नगर निगम इंदौर के तहत पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप आरएपीटीसी रामचंद्र नगर, पुलिस पेट्रोल पंप पोलोग्राउंड चौराहा, प्रकाश ऑटो पीपल्याराव, सिंह फ्यूल नेमावर रोड, भुल्लर पेट्रोलियम रामगंज चौराहा, फिल एंड फ्लाई एबी रोड, सुखमणि पेट्रो फिलिंग स्टेशन पलसीकर कॉलोनी, कश्यप एंड कंपनी राजमोहल्ला चौराहा, मुन्नालाल लच्छीराम नौलखा, गायत्री पेट्रोलियम अन्नपूर्णा रोड, गंगोत्री पेट्रोलियम कनाड़िया रोड, सीएम पेट्रो एयरपोर्ट रोड, मित्तल पेट्रोल पालदा, नौशेरवान एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड रेसीडेंसी एरिया एबी रोड, लक्ष्मी ऑटो सर्विस दवा बाजार चौराहा, रुस्तमजी नौशेरवान जीपीओ, सांवेर में महेश्वरी पेट्रोल पंप, हातोद में सेठ भगवतीलाल किसान सेवा केंद्र, राऊ में राऊ फ्यूल स्टेशन, महू में संजय ऑटो सर्विस, साईं कृपा ट्रांसपोर्ट, देपालपुर में सनशाइन फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप, गौतमपुरा में चिटनीस पेट्रोल पंप तथा बेटमा में खंडेलवाल फिलिंग स्टेशन चालू हैं।

अब ये 16 पंप भी खुद सकेंगे

एचएस रोड लाइन खंडवा रोड, काकाश्री पेट्रोल पंप अरबिंदो के पास सांवेर रोड, लक्ष्मी सर्विस देवास नाका, मालवीय फिलिंग स्टेशन रेडीशन चौराहा, शहीद चंद्रावत सयाजी होटल चौराहा विजय नगर, क्षमा पेट्रोल पंप फूटी कोठी, सुविधा ऑटो हाईकोर्ट चौराहे के सामने एमजी रोड, आन्या फ्यूल गांधीनगर, रघुनाथ प्रसाद एंड कंपनी विजय नगर, एनआर यादव फ्यूल एमआर-11 रोड, केंद्रीय जेल वेलफेयर, उषाराज ऊर्जा महू नाका, भवानीशंकर पेट्रोलियम कंपनी तेजाजी नगर, सांई प्रेम फिलिंग स्टेशन चंदन नगर, फलज खान पीर खान, मधुमिलन टॉकिज के पास, मारुति किसान सेवा केंद्र देपालपुर।

About adminraj

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us